चार सूत्रीय मांगो को लेकर फेडरेशन ने SDM को सौंपा ज्ञापन

Shri Mi
1 Min Read

अभनपुर। छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर पदाधिकारियो द्वारा मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम एसडीएम अभनपुर को ज्ञापन सौपा गया। संयोजक राजेन्द्र बघेल एवं महासचिव रत्नाकर साहू के नेतृत्व में 4 सूत्रीय मांगो ज्ञापन के साथ कर्मचारियों ने चर्चा करते कहा कि शासन को इन मांगों के संबंध में कई बार ज्ञापन देकर निराकरण करने का अनुरोध किया जाता रहा है लेकिन अभी तक कोई परिणाम नहीं निकल पाया है। इससे शासन प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

फेडरेशन का कहना है कि अब आश्वासन नहीं समाधान चाहिए।प्रिंंगुआ कमेटी के रिपार्ट को तत्काल सौपी जाये, कर्मियों एवं पेशनरों को 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता व सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाडा भत्ता दिया जाये। जनघोषणा पत्र में उल्लेखित चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान स्वीकृत किया जाये एवं पुराना बस स्टैण्ड पंडरी रायपुर को धरना स्थल घोषित किया जाये।

ज्ञापन सौपने के दौरान खम्हन मारकंडे, पवन गुरूपंच, परमजीत सचदेवा, मदन लाल चंदन, हेमलाल ध्रुव, जितेन्द्र सिंह,जितेन्द्र सिंह, गोपेश साहू, गजेन्द्रक्षत्रिय, नरेन्द्र मेश्राम, गजेन्द्र डहरजी,एसआर नेताम, सुनील चंन्द्रवंशी,हेमलता दीवान, ईश्वर साहू, डोमेननवरंगे, प्रतिमा मसीह, लाहराम ध्रुव,शैलेन्द्र घोघरे, चंदन वर्मा, धनेश्वरी साहू, माहेश्वरी सेन, ऋतुराज,शिवशंकर, श्रद्धा यादव, कामिनी जफर सहित विभिन्न विभाग के कर्मचारी अधिकरी उपस्थित रहे ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close