सांसद विवेक तन्खा और फ्लाई बिग एयरलाईस के CMD आएंगे गुरुवार को संघर्ष समिति के अखण्ड धरना स्थल,बिलासपुर से दिल्ली सीधी उड़ान के घोषणा की उम्मीद

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर-हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने यह जानकारी दी कि बिलासपुर से दिल्ली तक सीधी उड़ान का सपना जल्दी साकार हो सकता है। इसके लिये फ्लाई बिग एयरलाईस के सीएमडी संजय मंडाविया राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा के साथ कल शाम को बिलासपुर एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के पश्चात् संघर्ष समिति के धरना स्थल पहुचेंगे। इसके पूर्व सुबह 10ः30 बजे संजय मंडाविया और विवेक तन्खा की मुलाकात छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से रायपुर में होना तय हुआ है।गौरतलब है कि विमानन क्षेत्र में निजी कंम्पनियों को प्रतिनिधित्व बढ़ जाने के बाद उनके द्वारा रूचि लेने पर ही विमानों का संचालन संभव है और इसी कारण हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति का प्रतिनिधि मण्डल जबलपुर जाकर फ्लाई बिग एयरलाईन के सीएमडी संजय मंडाविया से मिल चुका है।CGWALL NEWS केई व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

श्री मंडाविया ने बिलासपुर दिल्ली मार्ग पर अपना एटीआर 600 चलाने में रूचि दर्शाते हुए छत्तीसगढ़ सरकार से कुछ आवश्यक मदद के लिये मुख्यमंत्री से मुलाकात सुनिश्चित करने का अनुरोध किया था। हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने यह मिटिंग सुनिश्चित कराई है और कल सुबह 10ः30 बजे संजय मंडाविया और विवेक तन्खा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिल रहे है। इस मुलाकात के पश्चात् संध्या 4ः00 बजे उक्त दोनों महानुभाव बिलासपुर एयरपोर्ट में निरीक्षण के लिये पहुचेंगे और एयरपोर्ट मैनेजर बीरेन सिंह से आवश्यक तकनीकी जानकारी लेंगे। तत्पश्चात् लगभग 5ः30 बजे श्री तन्खा और श्री मंडाविया हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति के धरना स्थल राघवेन्द्र राव सभा भवन प्रांगण में आएंगे और बिलासपुर के प्रतिष्ठित जनों से मुलाकात करेंगे।

संघर्ष समिति ने आंदोलन में भाग ले चुके संगठनों से अपील की है कि वे अपना-अपना प्रतिनिधि 7 जनवरी शाम 5ः30 बजे अखण्ड धरना स्थल पर भेजें जिससे कि फ्लाई बिग एयरलाईन की प्रतिनिधियों को बिलासपुर से उड़ाने सफल होने का पूरा भरोसा हो जाये।आज 223वां दिन अखण्ड धरना में एसपी चतुर्वेदी, अशोक भण्डारी, राकेश शर्मा, सुदीप श्रीवास्तव देवेंन्द्र सिंह, मनोज तिवारी, रविन्द्र सिंह, बद्री यादव, रसीद बख्स, नरेश यादव, विभूतिभूषण गौतम, मनोज श्रीवास, दिनेश रजक, अकिल अली, प्रमोद जायसवाल, केशव गोरख, प्रेमदास मानिकपुरी, सूरज सोनी, संजय पिल्ले, कमल सिंह ठाकुर, ब्रम्हदेव सिंह ठाकुर, रमाशंकर बघेल, संतोष पीपलवा, नवीन वर्मा, रघुराज सिंह, पवन पाण्डे, सुशांत सिंह, संदीप मिश्रा, अमित भारते, रणजीत सिंह खनूजा, प्रकाश बहरानी, अभिषेक चैबे, मंगल सिंह, आदि उपस्थित हुए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close