BJP विधायक दल के नेता चुने जा सकते हैं शिवराज सिंह चौहान,शाम को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में होनी है विधायक दल की बैठक

Shri Mi
2 Min Read
Shivraj Singh Chauhan, Tiger Zinda Hai, Budhani, Tiger Is Still Alive, Kamalnath, Madhya Pradesh,

भोपाल।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री हो सकते हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार आज शाम को यहां प्रदेश भाजपा मुख्यालय में विधायक दल की बैठक में नया नेता चुना जाना है। बैठक कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे देश में उठाए गए कदमों के बीच बड़े ही ऐहतियात के साथ होगी और बताया गया है कि केंद्रीय पर्यवेक्षक इस बैठक में वीडियाे कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे।बैठक में विधायक दल के नेता के नाम पर मुहर लगने की संभावना है और वही राज्य का नया मुख्यमंत्री होगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सूत्रों ने कहा कि राज्य के मौजूदा हालातों के बीच श्री चौहान को ही विधायक दल का नेता चुना जाना तय माना जा रहा है। मुख्यमंत्री पद की दौड़ में श्री चौहान के अलावा पार्टी के कुछ अन्य नेताओं के नाम भी आए थे।श्री चौहान राज्य में लगभग तेरह वर्ष तक मुख्यमंत्री रहे हैं और उन्होंने दिसंबर 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दिया था। इसके बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी।

राजनैतिक घटनाक्रमों के बीच श्री कमलनाथ ने लगभग पंद्रह माह के कार्यकाल के बाद 20 मार्च को मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close