बोर्ड 10वीं व 12वीं के नतीजों पर आई CM की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?

Shri Mi
2 Min Read

UP Board Result 2022: उत्तर प्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम योगी ने सफल हुए सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और टीचर्स को बधाई दी है.सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में सफल हुए समस्त विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व गुरुजन को हार्दिक बधाई. यह सफलता सभी विद्यार्थियों के अथक परिश्रम, लगन और उनके गुरुजन के उत्कृष्ट मार्गदर्शन का सुफल है. मां शारदे की कृपा से आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो.”

Join Our WhatsApp Group Join Now

12वीं की परीक्षा में फतेहपुर की दिव्यांशी ने टॉप किया

यूपी बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा में 85.33 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. इस साल परीक्षा में 90.15 फीसदी छात्राएं सफल रहीं हैं. जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 81.21 फीसदी रहा है. यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में फतेहपुर की दिव्यांशी ने टॉप किया है. उन्हें 95.40 प्रतिशत अंक मिले हैं.

10वीं की परीक्षा में कानपुर नगर के प्रिंस पटेल ने टॉप किया

वहीं हाईस्कूल का कुल रिजल्ट 88.8% रहा है. इस साल परीक्षा में 91.69 फीसदी छात्राएं सफल रहीं हैं. जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 85.25 फीसदी रहा है. यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में कानपुर नगर के प्रिंस पटेल ने टॉप किया है. प्रिंस को 97.67 प्रतिशत अंक मिले हैं.बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए कुल 51,92,689 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन परीक्षा में इनमें से 47,75,749 छात्र-छात्राएं ही शामिल हुए थे. 10वीं क्लास की परीक्षा में 25,25,007 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. जबकि 12वीं की परीक्षा के लिए 22,50,742 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए थे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close