वाह… रे सरकारी सिस्टम, वैक्सीन भी मौज़ूद, लगवाने वाले भी मौज़ूद …फिर भी सेंटर से वापस लौट गई 78 वैक्सीन,गाँव वाले भी मायूस होकर बैरंग लौटे

Chief Editor
5 Min Read

सीपत ( रियाज़ अशरफी )। वैक्सीनेशन को लेकर जिस तरह का सिस्टम बनाया गया है और रोज – रोज इसमें फ़ेरबदल किया रहा है, उससे लोगों को सुविधा मिलने की बज़ाय उनकी दिक्कतें बढ़ती ही जा रही हैं। मंगलवार को सीपत के वैक्सीनेशन सेंटर का माहौल ऐसा था कि गाँव के लोग टीका लगवाने पहुंचे, उन्हे टोकन दिया गया, वे लाइन में लगे औऱ सेंटर में वैक्सीन भी था । लेकिन सरकार की ओर से बनाया गया सिस्टम आड़े आ गया और वैक्सीन रहने के बावजूद लोग बिना टीका लगवाए सरकार के इस सिस्टम को कोसते हुए ही बैरंग वापस लौट गए। जबकि सीपत के वैक्सीनेशन सेंटर में शहर के लोग टीका लगवाकर ही वापस लौटे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सीपत पीएचसी के वैक्सिनेशन सेंटर में रोजाना भारी अव्यवस्था देखने को मिल रही है । मंगलवार को 120 लोगो को वैक्सिनेशन किया जाना था । जिसमे एपीएल को 40 बीपीएल 40 तथा अंत्योदय परिवार के लिए 30 कुल 120  वैक्सीन लगना था । सुबह से बिना ऑनलाइन पंजीयन वाले स्थानीय लोगो की ज्यादा भीड़ रही । इसे देखते हुए सरपंच राजेन्द्र धीवर ने वैक्सिनेशन प्रभारी केके तिवारी से चर्चा के बाद 120 लोगो को टोकन वितरण करवा दिया । सेंटर में दो लाइन लगवाई गई । एक लाइन ऑनलाइन पंजीयन वालो की …..दूसरी लाइन बिना पंजीयन वाले स्थानीय ग्रामीणों की….. । लेकिन जैसे ही वैक्सिनेशन की शुरुआत होनी थी प्रभारी ने ऑनलाइन पंजीयन करने वाले 132 लोगो की सूची सेंटर के बाहर चस्पा करवा दिया और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को निर्देशित किया कि ऊपर से आदेश आया है कि अब सिर्फ ऑनलाइन वालो का ही वैक्सिनेशन किया जाएगा। ऑफलाइन बंद है । इसलिए टोकनधारियों को वैक्सीन नही लगाया जाएगा । उन्हें भी ऑनलाइन प्रक्रिया से पंजीयन कराना होगा । इसके बाद स्थानीय सभी 120 लोगो ने सरकार की सिस्टम को कोशते हुए वापस घर को चले गए । लोगो ने यहां तक कहा कि पहले ऑनलाइन वालो को प्राथमिकता दे दी जाए । उनके बाद हमे वैक्सीन लगाई जाए । लेकिन सिस्टम के आगे उनकी बात दबकर रह गई।
वैक्सीन लगना था 120 को ऑनलाइन पंजीयन से आवेदक 132 पहुंचे सिर्फ 42 इनमे शहर के 37 सीपत के सिर्फ 5 लोगो का हुआ वैक्सिनेशन
सीपत पीएचसी स्थित वैक्सिनेशन सेंटर मंगलवार को एपीएल,बीपीएल एवं अंत्योदय परिवार के लिए 40-40 वैक्सीन कुल 120 लोगो का वैक्सिनेशन होना था । लेकिन सीपत सेंटर में वैक्सिनेशन कराने के लिए 132 लोगो ने ऑनलाइन आवेदन किया था । लेकिन दिनभर में सेंटर सिर्फ 42 लोग ही पहुचकर वैक्सीन लगवाया । इन 42 लोगों में बिलासपुर शहर के 37 लोग थे । सीपत के मात्र 5 लोगो को वैक्सीन लगवाने मौका मिला । इनमे से 2  फ्रंटलाइन वर्कर थे। सरकारी सिस्टम की वजह से 120 टोकनधारी ग्रामीण और 78 वैक्सीन को वापस करना पड़ा ।
सोमवार को ऑफलाइन वालो को भी लगाया गया टीका एक दिन बाद मंगलवार से नियम में बदलाव
सीपत के वैक्सिनेशन सेंटर में एपीएल वर्ग के 150 लोगो को वैक्सीन लगाया गया था । इनमे से ज्यादातर लोगों का सेंटर में ही रजिस्टर में एंट्री किया गया । उसके बाद ऑफलाइन पंजीयन के पश्चात उनका वैक्सिनेशन किया गया । लेकिन वही एक दिन बाद मंगलवार को सेंटर में नया नियम लागू किया गया कि सिर्फ ऑनलाइन पंजीकृत लोगो को ही वैक्सीन लगाई जाएगी । अगर ऑफलाइन वालो को भी पहले दिन की तरह तरजीह दी जाती तो सीपत के 78 ग्रामीणों को वैक्सिनेशन का लाभ मिल जाता।
सरपंच ने लगवाया टेंट ,लोगो को मिली छाया
ग्राम पंचायत सीपत के सरपंच राजेन्द्र धीवर ने वैक्सिनेशन सेंटर में मंगलवार को वैक्सीन लगवाने पहुचे हुए लोगो को धूप से बचाने के लिए टेंट की व्यवस्था करा दी थी । वैक्सिनेशन के लाइन में लगे हुए लोग छाया मिलने से काफी राहत महसूस कर रहे थे। 

ऑनलाइन वालों को ही प्राथमिकता

सीपत वैक्सिनेशन सेंटर के प्रभारी डॉ कमलकांत तिवारी का कहना है कि शासन के निर्देशो का पालन किया जा रहा है । वैक्सिनेशन में ऑनलाइन पंजीयन वालो को ही प्रथमिकता देने के लिए निर्देशित किया गया है ।

close