CG-बस की ठोकर, बाइक सवार इंजीनियरिंग छात्र की मौत

Shri Mi
2 Min Read

जगदलपुर।  आज तडक़े बोधघाट थाना के सामने एक तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी। इस हादसे में घायल दोनों युवकों को बेहतर उपचार के लिए महारानी अस्पताल ले जाया गया, वहीं एक की हालत खराब होने के कारण उसे मेकाज रेफर किया गया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की जांच में जुट गई।मृतक के बारे में बताया जा रहा है कि इंजीनियरिंग कर रहा था, यह उसका अंतिम वर्ष है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मामले के बारे में नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि बोधघाट सिंचाई कॉलोनी में रहने वाला श्रेयांश वर्गीस अपने एक मित्र डी. किशोर के साथ सुबह अपनी मोटरसाइकिल में सवार होकर जा रहा था, तभी अचानक बोधघाट थाना के सामने मोड़ में एक तेज रफ्तार यात्री बस महिंद्रा सीजी 19 एफ 1021 के साथ भिड़ंत हो गई।इस हादसे में दोनों युवकों को गंभीर चोट आई, जहां उसे महारानी अस्पताल ले जाया गया, जहां से श्रेयांश को बेहतर उपचार के लिए मेकाज भेजा गया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल है, वहीं पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है।

यात्री बस के चालक राम कुमार निषाद को गिरफ्तार करते हुए बस को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304 ए दर्ज कर लिया है।मृतक के बारे में बताया जा रहा है कि इंजीनियरिंग कर रहा था, यह उसका अंतिम वर्ष है। शव को मेकाज के पीएम रूम में रख दिया गया है, जहां मंगलवार को परिजनों के आने के बाद उसका पीएम किया जाएगा, जहाँ शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close