NPS में जमा पैसे को लेकर मुहिम

Shri Mi
2 Min Read

मुंगेली: गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ ने मोर पैसा म मोर अधिकार वापस करें मोदी सरकार नारे की थीम पर पूरे प्रदेश में NPS में जमा पैसे को लेकर राज्य के अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से एक मुहिम चलाई गई थी। इस मुहिम पर पीएमओ प्रधानमंत्री कार्यालय ने लिया तत्काल संज्ञान है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार नवरंग बताया कि छत्तीसगढ़ के लाखों कर्मचारियों को ओ पी एस पुरानी पेंशन बहाली योजना का लाभ लेने के लिए एनपीएस में जमा राशि की वापसी के बाद ही पात्र मानने की शर्त पर संगठन गवर्नमेंट एम्प् लाइज वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के आह्वान पर छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों द्वारा अभियान चलाकर प्रधानमंत्री कार्यालय भारत सरकार को ज्ञापन सौंपने का मुहिम इसी साल सात मार्च से शुरू किया था।

एसोसिएशन की टीम से जुड़े शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोदवा बानी के शिक्षक व कर्मचारी की ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र को दिनांक सात मार्च पत्र और ज्ञापन दिया था।

कृष्ण कुमार नवरंग बताते है कि हमारी मांग बिल्कुल जायज़ है। इसमे कुछ कागजी नियमो की भ्रंतिया है। अधिकारी चाहे तो आसानी से इसे दूर कर सकते है। इसीलिए एसोसिएशन की ओर से दिए गए ज्ञापन को तत्काल संज्ञान लेते हुए इसी 14 मार्च को प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से छत्तीसगढ़ सरकार को इस पर तत्काल कार्यवाही करने के लिए पत्र प्रेषित किया है। उम्मीद है कि राज्य के कर्मचारियों अधिकारियों को प्रशासन स्तर पर जल्द ही कोई ठोस उत्तर मिले।

गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार नवरंग का कहना है। हम आशा विश्वस में है लेकिन अपना कर्म करना नही छोड़ सकते हमारा अभियान जारी है। संगठन ने सभी शिक्षकों से व कर्मचारियों से इस अभियान में शामिल होने के लिए आह्वान किया है साथ ही 3 सूत्री मांग को लेकर आयोजित 20 मार्च को संभागीय कार्यालय बिलासपुर में एक दिवसीय धरना में शामिल होने का अपील की है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close