नशे के विरुद्ध “निजात अभियान” 1 युवक गिरफ्तार,नशीले पदार्थों की आपूर्ति पर प्रभावी कार्यवाही आवश्यक

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर। नगर में लगातार चलाए जाने वाले अभियान निजात के तहत कल तारबाहर पुलिस एवं ए सी सी यू की संयुक्त टीम द्वारा डीपू पारा के निकट एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया गया, जिसका नाम सनी कश्यप उम्र 34 वर्ष, पिता दिलीप कश्यप, निवासी विनोबा नगर बिलासपुर है । उसके पास से 52 नग प्रतिबंधित कोडीन सिरप बरामद भी किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पूछताछ में उसने स्वीकार किया इसी तरह ऑटो में घूम कर बेचता है। तारबाहर पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

ज्ञात हो बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार निजात अभियान के द्वारा प्रभावी कार्यवाही के बावजूद लंबे अंतराल से विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभी भी ऐसे अपराधियों द्वारा नशे का व्यापार निरंतर जारी रहना चिंता का कारण है।

ऐसी प्रतिबंधित दवाओं, गांजा, अवैध शराब ,एवं अन्य नशीले पदार्थों की निरंतर आपूर्ति के माध्यमों पर पुलिस प्रशासन की कार्यवाही प्रभावी नहीं हो पा रही है यह स्पष्ट प्रतीत हो रहा है। पुलिस प्रशासन को चाहिए इन पदार्थों की आपूर्ति करने वाले माध्यमों पर कठोर एवं प्रभावी कार्यवाही करें।

उपरोक्त कार्यवाही में में थाना प्रभारी तारबाहर निरीक्षक मनोज नायक, ACCU प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव, ASI भरत चंद्रवंशी, आरक्षक अजय सिंह, अमित सिंह, कृष्णा कौशिक, प्रफुल्ल लाल ACCU से प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह, तरुण , सरफराज खान आदि टीम में शामिल रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close