रीट लेवल-2 की परीक्षा निरस्त, लेवल-1 में नियुक्ति प्रक्रिया जारी रहेगी

Shri Mi
2 Min Read

जयपुर-राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आज संपन्न हुई केबिनेट की बैठक में अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) की लेवल-2 परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया।केबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकारों से बातचीत में यह घोषणा करते हुए कहा कि लेवल-1 की परीक्षा निरस्त नहीं होगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि रीट लेवल प्रथम के 15500 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जारी रहेगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने राज्य सरकार के अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) की लेवल-दो परीक्षा निरस्त करने को मुख्यमंत्री का यह कदम इस धांधली में लिप्त बड़े लोगों को बचाने की असफल कवायद बताया है।
डा पूनियां ने आज सरकार के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया में यह बात कही।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चौतरफा घिरी हुई सरकार के मुख्यमंत्री का यह कदम इस धांधली में लिप्त बड़े लोगों को बचाने की असफल कवायद भर है। यह धांधली क्यूं हुई, बड़े अपराधियों को कब बेनक़ाब किया जाएगा, कब उनकी सजा के प्रयास होंगे, क्या इसका नैतिक जवाब दे पाएँगे मुख्यमंत्री।उन्होंने कहा कि गिरफ़्तारियां, बर्ख़ास्तगी, मुक़दमे और अब रीट लेवल -2 को रद्द करना यह स्वीकारोक्ति नहीं तो क्या है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी धांधली हुई है। बेरोज़गारों के पेट पर लात मारी गई है। अगर आप निष्पक्ष जांच करवाएं, निश्चित रूप से वह सब बेनकाब होंगे, इसलिए हमने राय दी थी कि इस मामले में सीबीआइ जांच कराई जानी चाहिए ताकि बेरोजगार युवाओं के साथ न्याय हो सके।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close