लिपिक नेता ने कहा..अधीनस्थ लेखा परीक्षा को शासन से हरी झण्डी…लिपिकों को मिलेगा लेखा अधिकारी बनने का अवसर

BHASKAR MISHRA

बिलासपुर—सालों से बन्द अधीनस्थ लेखा सेवा परीक्षा को सरकार ने हरी झण्डी दिखाया है। आदेश जारी होने के बाद छत्तीसगढ़ शासकीय लिपिक संघ के प्रांताध्यक्ष रोहित तिवारी ने खुशी जाहिर किया है। रोहित तिवारी ने बताया कि इससे लिपिकों के लेखाधिकारी बनने का रास्ता साफ हो गया है। रोहित ने कहा कि मामले को लेकर संगठन की तरफ से लगातार प्रयास किया गया। शासन के फैसले से लिपिकों में खुशी है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

 सालों से बन्द अधीनस्थ लेखा सेवा परीक्षा को हरी झण्डी मिलने से शासकीय शासकीय कर्मचारी लिपिक संघ ने खुशी जाहिर किया है। लिपिक नेता रोहित तिवारी ने बतााया  कि लिपिकों के लिए आयोजित अधीनस्थ लेखा सेवा परीक्षा साल 2017 से बंद थी। एक बार फिर परीक्षा प्रक्रिया शुरू हो गयी है। सोमवार को वित्त विभाग ने संचालक कोष लेखा से संशोधित प्रस्ताव भेजने प्रश्न पत्र जारी किया है।

लिपिक नेता ने बताया कि अधीनस्थ लेखा सेवा परीक्षा लिपिकों के लिए बहुत जरूरी है। इससे लिपिकों के लेखाधिकारी बनने का रास्ता साफ हो जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष रोहित ने कहा कि लिपिक संघ ने जब तब परीक्षा आयोजन को लेकर  शासन स्तर पर लगातार प्रसाय किया। उन्होने कहा कि पहले भी साल 2007 में बंद कर दिया था। तात्कालीन समय लगातार प्रयास के बाद  2016-17 में लेखा सेवा परीक्षा प्रारंभ किया गया। 52 लिपिक को लेखाधिकारी बनने का अवसर मिला।

एक बार फिर परीक्षा प्रारंभ होने से लिपिकों को लेखाधिकारी बनने का रास्ता साफ हो गया है। हमें खुशी है कि शासन ने हमारी मांग को गंभीरता से लेते हुए अधीनस्थ लेखा सेवा परीक्षा प्रारम्भ करने का फैसला किया है। लिपिक संगठन ने शासन के प्रति आभार जाहिर करता है। साथ ही शासन से निवेदन भी है कि जल्द से जल्द परीक्षा प्रारंभ करे।

close