कैफ़े में शराब परोसने व अंडे के ठेलों में शराब बेचने के मामलों का ज़िक्र कर अजय चंद्राकर हुए हमलावर,कहा- इसकी आड़ में हो रहे ग़ैर-क़ानूनी कामों और अपराधों से राज्य सरकार बेफ़िक्र

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने राजधानी तथा इससे लगे ज़िले के कस्बानुमा ग्रामों में चल रहे शराब के गोरखधंधे को लेकर प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर हमलावर होते हुए कहा है कि पूर्ण शराबबंदी का वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस सरकार पूरे प्रदेश को शराबखोरी की लत में जकड़ने पर आमादा है। राजधानी के एक कैफ़े में शराब परोसे जाने और अंडों के ठेलों तक में अवैध रूप से शराब बेचे जाने के मामलों का ज़िक्र करते हुए श्री चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश सरकार दारू की कोचियागिरी में रम गई है। सत्ता के नशे में बेसुध प्रदेश सरकार की नाक के नीचे तमाम क़ायदे दम तोड़ रहे हैं और शासन-प्रशासन सिर्फ़ क़ाग़जी घोड़े दौड़ाकर अपनी ज़िम्मेदारी की इतिश्री मान बैठे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

श्री चंद्राकर ने राजधानी समेत प्रदेशभर में शराब की बहाई जा रही नदी को लेकर प्रदेश सरकार और आबकारी विभाग के क़ाग़जी शेरों पर क़रारा तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश सरकार दुकानें खोलकर तो शराब बेच ही रही है, पर अब पूरे छत्तीसगढ़ में शराब का अवैध क़ारोबार चल रहा है। लगता है कि प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता को बर्बाद करने की ठान ली है। श्री चंद्राकर ने कहा कि शराब की दलाली और कोचियागिरी की कमाई प्रदेश सरकार को इतनी रास आ रही है कि उसे इसकी आड़ में हो रहे तमाम ग़ैर-क़ानूनी कामों और बढ़ते अपराधों की कोई फ़िक्र तक नहीं है।

जब राजधानी में पूरी सरकार की नाक के नीचे ही यह सब हो रहा है तो प्रदेश के दीग़र इलाक़ों की स्थिति का अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है। श्री चंद्राकर ने क्षोभ के साथ कहा कि न जाने प्रदेश सरकार और कांग्रेस के नेता प्रदेश की जनता के साथ कौन-सी दुश्मनी भंजा रहे हैं? हर व्यक्ति शराब पिए, प्रदेश सरकार इसी एक काम में लगी है और उसे न तो अपने ही बनाए क़ायदों की सुध है, और न ही नैतिकता के पतन का कोई भय उसे सालता दिख रहा है। श्री चंद्राकर ने कहा कि पूर्ण शराबबंदी का शोर मचाने वाली कांग्रेस सरकार को शराब की दलाली और कोचियागिरी में मशगूल देख प्रदेश में शराब के अवैध क़ारोबार में लगे लोगों को भी क़ानून-क़ायदों का कोई डर नहीं रह गया है।

श्री चंद्राकर ने कहा कि शराबबंदी के नाम पर प्रदेश के साथ धोखाधड़ी करने वाली प्रदेश सरकार ने तो कोरोना काल की गाइडलाइन तक की धज्जियाँ उड़ा रखी हैं। शराब की ओवर रेट बिक्री भी खुलेआम जारी है और प्रदेश के ख़जाने को चूना लगाकर सत्तारूढ़ दल के लोग अवैध कमाई से अपनी तिजोरियाँ भरने में लगे हैं और प्रदेश सरकार अपनी कमीशनखोरी में मस्त है!

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close