CG Assembly Election 2023- मास्टर ट्रेनर, सेक्टर अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

Shri Mi
5 Min Read

CG Assembly Election 2023/जशपुरनगर/आगामी विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों और मतदान दलों को दक्ष बनाने और निर्वाचन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराने के उद्देश्य से विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिला पंचायत सभा कक्ष में मास्टर ट्रेनर एवं सेक्टर अधिकारियों को ईवीएम,वीवीपीएट,पोस्टल बैलेट सहित मतदान प्रक्रिया के विभिन्न बिंदुओं की बारीकी डेमोंसट्रेशन कर ईवीएम के संचालन के बारे में प्रशिक्षण जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया गया ।

जिसमें जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव विधानसभा के मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण में शामिल हुए। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री डी आर राठिया, सहायक प्राध्यापक, शासकीय एन ई एस महाविद्यालय जशपुर, टी आर पाटले, सहायक प्राध्यापक, ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव, डॉ शशि कुमार मारकंडे, सहायक प्राध्यापक, ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव, प्रोफेसर विनायक साय, सहायक प्राध्यापक शासकीय बालासाहेब देशपांडे महाविद्यालय कुनकुरी के मास्टर ट्रेनरों ने मतदान दलों को दिए जाने वाले ईव्हीएम मशीन के संचालन के संबंध में प्रशिक्षण के साथ प्रपत्रों को भरने का तरीका बारी बारी से कलेक्टर डॉ रवि मित्तल एव जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा की उपस्थित में मास्टर ट्रेनर ईव्हीएम, बैलट यूनिट,वीवीपैट को प्रेक्टिकल करबताया गया।

CG Assembly Election 2023/आयोजित प्रशिक्षण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ रवि मित्तल ने कहा कि प्रत्येक चुनाव में मास्टर ट्रेनर की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसलिए निर्वाचन के महत्वपूर्ण कार्य छोटी-छोटी बारीकियों को गंभीरता से समझे प्रैक्टिकल कर करें शंकाओं का समाधान करे।चुनाव की हर प्रक्रिया की पूरी जानकारी रखें। प्रशिक्षण में दी जा रही सभी जानकारियों को आत्मसात कर लें। जिससे चुनाव के समय किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। कलेक्टर ने कहा कि सेक्टर अधिकारी अपने सेक्टर के सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण करके उनके संबंध में निर्धारित प्रपत्र में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। निर्वाचन में मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग किया जाएगा। ऐसे मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन समय पूर्व कर लेवें। इन मतदान केन्द्रों में नेटवर्क की सुविधा का भी परीक्षण कर लें। उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारी अपने केन्द्रों में न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कर रिपोर्ट भेजें। उन्होंने यह भी कहा कि संवेदनशील मतदान केन्द्रों के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए अभी से आवश्यक तैयारी कर लेवें।

जिला पंचायत सीईओ सभी मास्टर ट्रेनर को मतदान प्रक्रिया, ईवीएम मशीन के सभी पहलुओं की जानकारी रखें और गुणवत्तापूर्ण मतदान दलों को बेहतर प्रशिक्षण प्रदान करें। सभी बारीकियों को समझ कर मतदान दल के सभी शंकाओं को दूर करें। स्वीप नोडल अधिकारी श्री विनोद गुप्ता ने मास्टर ट्रेनर को ईव्हीएम, बैलट यूनिट,वीवीपैट के सभी बारीकियों को बताया और शंकाओं को दूर किया।

CG Assembly Election 2023/प्रशिक्षण में निर्वाचन कार्य के सुचारू रूप से संपादन के लिए मतदान दलों को मतदान दिवस पर किए जाने वाले गतिविधियों की जानकारी से भली भांति प्रशिक्षित करने के साथ ही उन्हें उनके कर्तव्य और दायित्व की जानकारी भी दी गई। साथ ही मतदान समाप्ति के पश्चात किए जाने वाले कर्तव्य रिकार्ड किए गए मतों का लेखा सभी संबंधित प्रपत्रों को भरने और अन्य सावधानियों के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। मतदान दलों को ईवीएम मशीन के संचालन माकपोल के संबंध में भी प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा, एसडीएम श्री प्रशांत कुशवाहा, तहसीलदार, स्वीप नोडल अधिकारी श्री विनोद कुमार गुप्ता मास्टर ट्रेनर्स एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
आयोजित प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर ,सेक्टर अधिकारियों को जिला स्तरीय सभी मास्टर ट्रेनरों ने ईव्हीएम, वीवीपैट मशीनों के संचालन, विभिन्न गतिविधियों, बरती जानी वाली सावधानियों के बारे में अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया।

इस दौरान मशीनों में टैग लगाने, संचालन करने, चालू-बंद करने, , पीठासीन अधिकारी का दायित्व, मतदान दल, मतदान सामग्री ईवीएम, मतदाता सूची, सीलिंग कार्य, मतदान पूर्व की तैयारी, मतदान के दिन की तैयारी, मतदान अभिकर्ता, ईवीएम मशीन को जोड़ना, मॉक पोल प्रक्रिया, वास्तविक मतदान कराने, ईवीएम को सील करने की सामग्री, वीवीपीएटी, मतदाता की चिन्हित प्रति, अमिट स्याही, मतदाता के हस्ताक्षर, मतदान अधिकारी एक, दो, तीन अधिकारी के दायित्व, मतदाता पर्ची, मतदान कक्ष में प्रवेश सहित अन्य बिंदुओं पर बारीकी से सभी पहलुओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में आदर्श आचार संहिता, ईव्हीएम मशीन के संचालन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। सेक्टर तथा नोडल अधिकारियों के कर्तव्य तथा ईव्हीएम मशीन के संचालन प्रक्रिया को डेमो के जरिए संचालित करके दिखाया गया। इसके साथ ही सेक्टर अधिकारियों को अपने-अपने सेक्टर में दी गई जिम्मेदारियों के निर्वहन के संबंध में विस्तार से बताया गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close