CG Assembly Election: SDM व एसडीओपी ने रात्रिकाल में ओड़िसा सीमा मार्ग पर किया गया निरीक्षण,गम्हरी व कोंदकेरा चेक पोस्ट पहुंचे

Shri Mi
1 Min Read

CG Assembly Election।कोण्डागांव/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए अंतर्राज्यीय सीमा एवं अंतर जिला सीमाओं पर सतत निरीक्षण किया जा रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके तहत जिले में 10 चेक पोस्टों का निर्माण किया गया है। जिसमें 05 केशकाल, 03 कोण्डागांव एवं 02 नारायणपुर विधानसभा मंे लगाये गये है।

जिनका सतत रूप से उड़न दस्ता दलों के द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। जिसके लिए जिले में सात उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया है। जिसमें 03 केशकाल, 03 कोण्डागांव एवं 01 दल नारायणपुर विधानसभा के लिए बनाया गया है।

मंगलवार को केशकाल एवं रिटर्निंग अधिकारी शंकरलाल सिन्हा तथा एसडीओपी भूपत सिंह द्वारा मध्य रात्रि 12 बजे ओड़िसा की अंतर्राज्यीय सीमा पर लगाये गये गम्हरी चेक पोस्ट का निरीक्षण किया जहां सभी कर्मचारियों की उपस्थिति की जानकारी लेते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

इसके अतिरिक्त दल द्वारा रात्रि 2 बजे ओड़िसा सीमा पर लगाये गये कोंदकेरा चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया गया एवं इसके साथ ही पूरे क्षेत्र में निर्वाचन को लेकर की गयी व्यवस्थाओं को भी दल द्वारा जांच की गयी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close