CG Assembly Election: डाक मत पत्र जारी किये जाने के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

Shri Mi
1 Min Read

CG Assembly Election।जांजगीर-चांपा/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के संचालन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में प्रथम पाली में शासकीय इन्द्रजीत महाविद्यालय अकलतरा में अकलतरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत अकलतरा एवं बलौदा विकासखण्ड के बूथ लेवल अधिकारियों एवं सुपरवाईजरों को तथा द्वितीय पाली में जांजगीर के जिला ऑडिटोरियम हॉल में जांजगीर चांपा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत बूथ लेवल अधिकारियों एवं सुपरवाईजरों के लिए अनुपस्थित श्रेणी के मतदाताओं को डाक मतपत्र जारी किये जाने के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके साथ ही दिव्यांग मतदाता और 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं द्वारा मतदान की तिथि के पूर्व मतदान करने अथवा मतदान नहीं करने की सहमति निर्धारित प्रारूप मे लेने की प्रक्रियाओं के संबंध में बारीकी से बताया गया।

प्रशिक्षण के दौरान ऐसे मतदाताओं के लिए जारी किए गए डाक मतपत्र की संख्या के आधार पर मतदान केंद्र एवं मतदान दल तैयार करने, पीठासीन अधिकारी द्वारा मतपत्र जारी करने, नाम, भाग संख्या, क्रमांक, प्रविष्टि, मतदान की गोपनीयता, वीडियोग्राफी आदि के बारे में विस्तार से बताया गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close