विधानसभा आम निर्वाचन-2023 जिले के तीनों विधानसभा के नतीजे घोषित

Shri Mi
3 Min Read

जांजगीर/ विधानसभा क्षेत्र 33 अकलतरा से इंडियन नेशनल कांग्रेस के राघवेन्द्र कुमार सिंह को 80043 मत प्राप्त हुए। वहीं क्रमश – भारतीय जनता पार्टी से सौरभ सिंह को 57285, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे.) श्रीमती ऋचा अजीत जोगी को 16464, बहुजन समाज पार्टी से डॉ विनोद शर्मा को 5774, आम आदमी पार्टी से आनंद प्रकाश मिरी को 4826, निर्दलीय वर्षा नेताम को 1334, निर्दलीय श्री महेत्तर गोड़ को 608, निर्दलीय शैल कुमार कुर्रे को 547, समाजवादी पार्टी से श्री जीवन लाल यादव को 475, निर्दलीय श्री राजेश सिंह ध्रुर्वे को 465, अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी से श्री दशरथ लाल पटेल को 339, हमर राज पार्टी से श्री भोलाशंकर गोड़ को 286, निर्दलीय श्री भागवत केवट को 273, जनता कांग्रेश से श्री सुनील कुमार किरण को 268, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के श्री रोहित कुमार पटेल को 234 मत प्राप्त हुए एवं इनमें से कोई नहीं (नोटा) के 897 मत प्राप्त हुए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 जांजगीर-चांपा में इंडियन नेशनल कांग्रेस श्री ब्यास कश्यप को 72900 मत प्राप्त हुए। वहीं क्रमशः भारतीय जनता पार्टी श्री नारायण चंदेल को 65929, आम आदमी पार्टी परमेश्वर प्रसाद साण्डे को 1884, कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) श्री रविन्द्र द्विवेदी (गुड्डू महराज) को 1522, बहुजन समाज पार्टी से श्री राधेश्याम सूर्यवंशी को 11668, नेशनल यूथ पार्टी से श्रीमती ज्योति सिंह को 141, प्रबुद्ध रिपब्लिकन पार्टी से श्री नीलम सोनार को 132, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया पार्टी से श्री बसंत कुमार साहू को 722, बलीराजा पार्टी से श्री रामकुमार साहू को 161, पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) पार्टी से श्रीमती सावित्री यादव को 145, निर्दलीय श्री तोपकुमार बंजारे को 134, निर्दलीय श्री बलराम सूर्यवंशी को 158, निर्दलीय बीना साहू को 296, निर्दलीय श्री ब्यास कश्यप (रूंगू कश्यप) को 656, निर्दलीय श्री व्यास नारायण कश्यप (रामप्रसाद कश्यप) को 276, निर्दलीय श्री भोलाराम मनहर को 1051, निर्दलीय श्री रामेश्वर सूर्यवंशी को 511, निर्दलीय श्री विकास तिवारी को 242, निर्दलीय श्री सुरेन्द्र यादव को 398 और निर्दलीय श्री हेमंत टंडन 148 तथा एवं इनमें से कोई नहीं (नोटा) के 727 मत प्राप्त हुए।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 पामगढ़ (अ.जा.) में इंडियन नेशनल कांॅग्रेस पार्टी के श्रीमती शेषराज हरबंश को 63963 मत प्राप्त हुए। वहीं क्रमशः भारतीय जनता पार्टी से श्री संतोष कुमार लहरे को 47789, बहुजन समाजवादी पार्टी से श्रीमती इन्दु बंजारे को 29259, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से श्री गोरेलाल बर्मन को 3189, आम आदमी पार्टी से  श्याम लाल बंजारे को 1352,

अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया से श्री सतोष कुमार खुंटे को 600, निर्दलीय श्री मयाराम बंजारे को 569, पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से आशा ब्रम्हे को 554, असंख्य समाज पार्टी से श्री मयाराम नट को 381, जनता कांग्रेस से श्री दिनेश कुमार बंजारे को 305 और समाजवादी पार्टी से श्री मुकेश कुमार लहरे को 294 प्राप्त हुए एवं इनमें से कोई नहीं (नोटा) के 1192 मत प्राप्त हुए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close