बिलासपुर की जीत के बाद रायपुर पहुंचे अमर अग्रवाल, ओम माथुर से की मुलाकात

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के शासन में 15 साल तक मंत्री रहे अमर अग्रवाल फिर से चुनाव जीत गए हैं. 

Join Our WhatsApp Group Join Now

चुनावी जीत के बाद अमर सोमवार को रायपुर पहुंचे।यहां भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में श्री अग्रवाल ने ओम माथुर से मुलाकात की।इतवार को नतीजों के बाद अमर अग्रवाल ने कहा था कि बिलासपुर शहर की जनता ने जो प्यार दिया है उसका ऋण में कभी नहीं चुका सकूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि विधायक बनने के बाद 15 दिन के अंदर सबसे पहले बिलासपुर शहर को अपराध मुक्त बनाना है। 

श्री अग्रवाल ने कहा कि बिलासपुर शहर के लोगों ने जो प्यार दिया है उसका ऋण हुए कभी नहीं चुका सकेंगे। उन्होंने कहा कि अब तक उन्हें जो भी ऊंचाइयां हासिल हुई है वह बिलासपुर शहर की जनता के प्यार की बदौलत ही है। जिसे वे कभी भी भूल नहीं सकते।

अमर अग्रवाल ने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद सबसे पहले काम वे यही करेंगे की 15 दिन के अंदर बिलासपुर शहर को अपराध से मुक्त करना है। बिलासपुर शहर के लोग पूरी तरह से निर्भय और अमन चैन के बीच रहें। यह उनकी हमेशा से प्राथमिकता रही है। इस बार भी यही उनकी प्राथमिकता होगी ।

बता दे कि अमर अग्रवाल को कुल 82039 मत मिले. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी शैलेष पांडे को 28682 मतों से पराजित किया. शैलेष पांडे को कुल 53357 मत मिले हैं. इसके पहले 2018 के विधानसभा चुनाव में शैलेष पांडे को बीजेपी के दिग्गज नेता अमर अग्रवाल को हराया था.

2018 चुनाव में ब्राह्मण वर्ग के नाराजगी की कीमत भाजपा के प्रत्याशी अमर अग्रवाल को चुकानी पड़ी थी और ब्राह्मणों ने कांग्रेस के प्रत्याशी शैलेश पांडे को सपोर्ट किया था और मंत्री रहे कद्दावर नेता अमर अग्रवाल को पराजय का सामना करना पड़ा था. इस बार फिर दोनों नेता आमने-सामने थे. इसमें अमर अग्रवाल जीत गये

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close