School Education: प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने दिया इस्तीफा

Shri Mi
1 Min Read

School Education/रायपुर। सरकार बदलने के साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग (School Education) के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने इस्तीफा दे दिया है। शुक्ला के पास कई विभागों और बोर्डों की जिम्मेदारी थी। वे व्यापम और माध्यमिक शिक्षा मंडल के चेयरमैन थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वहीं रोजगार मिशन के डायरेक्टर भी। उनके पास कौशल विकास के सचिव का भी प्रभार था। आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल शुक्ला (school education)की ही योजना थी।

1986 बैच के आईएएस शुक्ला को रिटायरमेंट के बाद भूपेश बघेल सरकार ने 2020 में तीन साल की सेवावृद्धि दी थी। इसी साल मई में तीन साल का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें एक साल का एक्सटेंशन और दिया गया था।

मगर इससे पहले सरकार चली गई। कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस्तीफा दे दिया था। उसके अगले दिन आलोक शुक्ला ने भी सेवा से त्यागपत्र दे दिया। सुबह करीब साढ़े दस बजे कलेक्टरों के ग्रुप में शुक्ला ने अपने इस्तीफे की जानकारी लिखते हुए सबको आभार और राम-राम किया

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close