CG-कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज के लिए हैल्थ मिनिस्टर TS सिंहदेव का केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर-छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने स्वास्थ्य कर्मियों,फ्रंटलाइन वर्कर्स,कमजोर प्रतिरक्षा-तंत्र वाले नागरिकों तथा 60 वर्ष से अधिक के लोगों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाने के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख एल.मंडाविया से आग्रह किया है।श्री सिंहदेव ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को आज लिखे पत्र में कहा कि देश-विदेश के विशेषज्ञ इस बात को प्रमाणित कर रहे हैं कि वैक्सीन की दूसरी डोज लगने के बाद भी एंटीबॉडी का स्तर छह से नौ महीने के अंदर कम हो रहा है या उसका असर समाप्त हो रहा है।हालांकि कुछ मामलों में सुरक्षा का स्तर बना रहता है, फिर भी बूस्टर डोज की आवश्यकता महसूस हो रही है।उन्होंने लिखा है कि दुनिया के अनेक देशों में तीसरी एवं चौथी लहर का प्रभाव देखा जा रहा है। कई देश अपने नागरिकों को बूस्टर डोज लगा रहे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close