CG Corona: प्रदेश में तीन सौ से ज्यादा कोरोना संक्रामितो की पुष्टि,हजार के करीब ऐक्टिव केस

Shri Mi
2 Min Read

CG Corona/रायपुर।छत्तीसगढ़ में बुधवार को 326 कोरोना संक्रमीतो की पुष्टि हुई है।वही अब एक्टिव केस भी 994 हो गए है।बुधवार को राजधानी रायपुर से सर्वाधिक केस दर्ज हुए है।प्रदेश में आज 4381 कोरोना सैंपल की जांच की गयी, जिसमें से 326 मरीज पॉजेटिव निकले। आज बलरामपुर से 1, नारायणपुर से 1, कोरिया से 7, बालोद से 7, बलौदाबाजार से 7, बेमेतरा से 8, जांजगीर-चांपा 8, गरियाबंद से 9, कोरबा से 9, रायगढ़ से 10, दंतेवाड़ा से गौरेला- पेंड्रा – मरवाही से 1 मुन्महासमुंद से 12, सरगुजा से 14, 20. बिलासपुर से 20, बीजापुर से 24 दुर्ग से 29, राजनांदगांव से 21, धमतरी से 11, सूरजपुर से 22, कांकेर से 31, रायपुर से 44 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 994 हो गयी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1149 मामले दर्ज हुए हैं. वहीं कोरोना से संक्रमिक एक मरीज की मौत हुई है. मौत का प्राथमिक कारण कोरोना नहीं है. साथ ही बुधवार को 677 मरीज ठीक हो गए हैं. दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 3347 हो गई है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक देश की राजधानी में बुधवार को कोरोना के कुल 4827 टेस्ट किए गए. इसमें से 1149 लोग पॉजिटिव पाए गए. कोरोना पॉजिटिविटी रेट 23.8 प्रतिशत दर्ज की गई.

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में अब तक कोरोना मामलों की संख्या 2017250 पहुंच गई है. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 26546 है. इससे पहले दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के 980 नए मामले सामने आए थे. सकारात्मकता दर 25.98 प्रतिशत दर्ज की गई थी. मंगलवार को कुल 3772 कोरोना टेस्ट किए गए थे. दो लोगों की मौत भी हुई था, उनमें से एक की मौत का प्राथमिक कारण कोरोना नहीं था.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close