CG JOBS- सहायक ग्रेड-3, कम्प्यूटर ऑपरेटर , राईटर, ड्राइवर और भृत्य की होगी भर्ती…जाने अंतिम \ तिथि

Shri Mi
3 Min Read

CG JOBS/ कार्यालय छत्तीसगढ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर (छ.ग.) एवं अधीनस्थ स्थापनाओं में रिक्त अनुवादक (हिन्दी से अंग्रजी), सहायक ग्रेड-3, कम्प्यूटर ऑपरेटर , प्रोसेस राईटर , वाहन चालक एवं भृत्य, आदेशिका वाहक के पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र अंतिम तिथि 9 अक्टूबर 2023 की संध्या 5 बजे तक रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट /कोरियर द्वारा अनिवार्य रूप से पहुंच जाना चाहिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

लिफाफा में स्पष्ट रूप् से आवेदित पद के नाम के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा हो और पता में “छत्तीसगढ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पुराना उच्च न्यायालय भवन बिलासपुर (छत्तीसगढ) पिन 495001 (परीक्षा सेल अनुभाग) में भेज सकते हैं। वेबसाईट https://cgslsa.gov.in/ (सीजी एसएलएसए डॉट जीओवी डॉट इन) से विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है।CG JOBS

अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्रों पर विचार नहीें किया जायेगा। व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में प्रस्तुत आवेदन स्वीकार्य नहीं किए जाएंगे। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवासी आदि से संबंधित प्रमाणपत्र की स्वयं द्वारा सत्यापित (सेल्फ अटेस्टेड) प्रति संलग्न करना आवश्यक होगा। लिखित परीक्षा पश्चात् अर्हताधारी अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा के लिए उपस्थित होने हेतु पृथक सूचना दी जायेगी।

जिन उपयुक्त अभ्यर्थी को कौशल परीक्षा तिथि के पूर्व तक उपस्थित होने की सूचना प्राप्त नहीं होती है, तो वे वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पहचान पत्र तथा ड्राईविंग-लायसेंस/ वोटर आईडी/ आधार कार्ड/ पैन कार्ड सहित उपस्थित होंगे। यदि उनकी उम्मीदवारी सही पाई गई तो कौशल परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दी जा सकेगी।CG JOBS

सारंगढ़ के ईडीएम पद का दावा आपत्ति 29 सितम्बर को कार्यालयीन समय तक ईमेल से आमंत्रित

सारंगढ़ बिलाईगढ़, कार्यालय कलेक्टर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में ई-जिला तकनीकी प्रबंधक ( ईडीएम : ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर) नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था, जिसके पात्र – अपात्र सूची का प्रकाशन किया गया है। अभ्यर्थी अपना दावा आपत्ति, आवश्यक दस्तावेज की छायाप्रति के साथ 29 सितंबर 2023 को कार्यालयीन समय तक कार्यालय के ईमेल [email protected] (कलेक्टर डेस एसजीएचबीजीएच एट द रेट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन) में भेज सकते हैं। पात्र – अपात्र की सूची जिला रायगढ़, छत्तीसगढ़ की वेबसाइट www.raigarh.gov.in

(रायगढ़ डॉट जीओवी डॉट इन) में उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि जारी विज्ञापन में भर्ती प्रक्रिया आदि का समय अवधि में, दावा आपत्ति 29 सितंबर 2023 तक का पूर्व में उल्लेख किया जा चुका है।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close