नारायणपुर में पुलिस मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर

Shri Mi

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को नारायणपुर और कांकेर की सीमा पर अबूझमाड़ में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए हैं और बड़ी मात्रा में विस्फोटक और हथियार भी बरामद किए गए हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर के अबूझमाड़ के टेका मेटा इलाके में डी आरजी और एसटीएफ के जवानों का दल सर्चिंग पर निकला था और उसका नक्सलियों से आमना-सामना हो गया। दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है।

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने संवाददाताओं को बताया है कि अबूझमाड़ के जंगल में सुरक्षा बलों की माओवादियों से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में सात माओवादी मारे गए हैं, इनमें दो से तीन महिलाएं शामिल हैं। मौके से एक-47 सहित बड़ी मात्रा में गोला बारूद भी बरामद किया गया है।

राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा ने एक बार फिर नक्सलियों को बातचीत का प्रस्ताव दिया है। साथ ही अपील की है कि वह मुख्य धारा में वापस लौटे। उन्होंने कहा है कि जो भी नक्सली समर्पण करना चाहते हैं, वह वीडियो कॉल या मध्यस्थ के जरिए बात कर सकते हैं। विष्णु देव साय की सरकार उनके पुनर्वास की बेहतर व्यवस्था करेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close