CG News:विधानसभा चुनाव लड़ रहे 16 प्रत्याशियों ने नहीं दिया खर्च का ब्यौरा,रिटर्निंग अफसरों ने थमाया गया शो कॉज नोटिस

Shri Mi
2 Min Read

CG News: बिलासपुर/विधानसभा चुनाव लड़ रहे पांच विधानसभा क्षेत्र के 16 प्रत्याशियों ने 10 नवंबर को आयोजित जांच में चुनावी खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत नहीं किया है। संबंधित रिटर्निंग अफसरों द्वारा उन्हें नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब तलब किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्हें हर हाल में 15 तारीख की तीसरी जांच में लेखा जोखा के साथ उपस्थित रहने कहा गया है। तखतपुर के सभी प्रत्याशियों ने 10 तारीख को अपने व्यय लेखा का जांच कराया है।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन्हें नोटिस जारी किया गया है, उनमें मस्तूरी, कोटा, बिल्हा, बिलासपुर और बेलतरा विधासनसभा क्षेत्र के 16 प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग के निर्देेशानुसार व्यय लेखा प्रस्तुत नही करने पर ये कार्यवाही की गई है।

ये सभी प्रत्याशी 10 नवम्बर को व्यय लेखे के मिलान के लिए व्यय प्रेक्षक के समक्ष उपस्थित नहीं हुए। विधानसभा क्षेत्र मस्तूरी से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी धरम दास भार्गव और अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के अभिषेक सोनी।

बेलतरा विधासभा क्षेत्र के प्रत्याशी आनंद राम साहू हमर राज पार्टी, खोरबहरा राम साहू,मुकेश चन्द्राकर निर्दलीय और कोटा विधानसभा से पंकज जेम्स आम आदमी पार्टी, मनोज कुमार खाण्डे, राजेन्द्र साहू निर्दलीय।

बिल्हा क्षेत्र के प्रत्याशी उदय शंकर भार्गव, कलेशर बारमते, पवन राज मसीह, राजपाल टंडन, रंजीत बंजारे, सूरज कुमार अनंत निर्दलीय तथा बिलासपुर विधानसभा से भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से जीवन लाल पटेल, निलेश विश्वास निर्दलीय शामिल हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close