कर्मचारियों का हल्ला बोल,महंगाई भत्ते को लेकर कल भी जारी रहेगा आंदोलन

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के बैनर तले तीन दिवसीय 11 से 13 अप्रैल तक का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा ..! इस आंदोलन से सिर्फ मंत्रालय कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने मुख्य सचिव से चर्चा के बाद महँगाई भत्ता पर मिले आश्वासन पर 13 अप्रैल को अपनी एक दिन की हड़ताल को वापस ले लिया है । लेकिन इस निर्णय से संघर्ष मोर्च की हड़ताल का कोई सरोकार नही है जानकारी देते हुए महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संचालक विकास राजपूत ने बताया कि प्रदेश के 80 प्रतिशत से अधिक कर्मचारी कंल अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर अवकाश में रहेंगे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम जैसा था वैसा ही।रहेगा। किसी एक संगठन के पीछे हटने से हमारा हौसला कम नही होगा। प्रान्तीय संयोजक अनिल शुक्ला ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में 13 अप्रैल को धरना प्रदर्शन एवं मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन देने का कार्यक्रम यथावत रखा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा में प्रतिनिधित्व कर रहे छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी ने बताया कि मोर्चा का आंदोलन 11 अप्रेल से चल रहा है यह 13 अप्रेल को भी जारी रहेगा। प्रदेश के सभी जिलों में धरना और ज्ञापन कार्यक्रम किया जाएगा बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए हमारी मांग न्यायोचित है।

सीजीवाल को जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ संचनालय कर्मचारी संघ के नेता जितेंद्र सिंह ने बताया कि 13 अप्रेल को मोर्चा के रायपुर के बुढ़ापारा तालाब धरना स्थल पर हम आंदोलन में शामिल होंगे। कंल हम सब अवकाश में रहेंगे।

बताते चले कि सिर्फ छत्तीसगढ़ मंत्रालय कर्मचारी संघ ने चीफ सेक्रेटरी से चर्चा के बाद 13 अप्रेल को सामूहिक अवकाश स्थगित कर दिया है। जिससे भृम की स्थिति हो गई थी। पर अब भी प्रदेश के करीब 32 संगठन बुधवार को आंदोलन में शामिल होने वाले है।केंद्र के समान महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता के लिए आंदोलन हो रहा है। ऐसी स्थिति का सामना राज्य सरकार कर रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close