दुर्ग हत्याकांड खुलासा-ज्वेलर्स संचालक की हत्या और लूट के आरोपी गिरफ्तार,साजिश के पीछे कौन हैं वो चार बदमाश

Shri Mi
3 Min Read

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक ज्वेलर्स के सीने में 5 गोलियां दाग कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले केस में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. इस लूट की वारदात में शामिल BJP सांसद के भतीजे को भी गिरफ्तार किया गया है. 4 हत्यारों ने मिलकर गुनाह का ब्लू प्रिंट तैयार किया था, जिसमें पुलिस ने मास्टर माइंड समेत 4 लोगों को अरेस्ट किया है. इसका एसपी अभिषेक पल्लव ने खुलासा किया है.एसपी दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव ने आरोपियों से पूछताछ की. एक हाथ कटे आरोपी सौरभ कुमार सिंह ने खुद को भाजपा सांसद का भतीजा बताया. उसने कहा कि उसके मौसा सुशील कुमार सिंह औरंगाबाद बिहार के सांसद हैं. वहीं मामले के मुख्य आरोपी और पहले भी दो मर्डर कर चुके आरोपी अभिषेक झा ने कहा कि वो लोग सिर्फ लूट के इरादे से वहां गए थे. सौरभ और अभय कुमार उर्फ बाबू ने शराब के नशे में गोली मार दी.

Join Our WhatsApp Group Join Now

दरअसल, अमलेश्वर के तिरंगा चौक पर गुरुवार को दिनदहाड़े दुकान में घुसकर सराफा कारोबारी सुरेंद्र सोनी की हत्या कर दी गई थी. वारदात के मास्टर माइंड अभिषेक उर्फ अनुपम झा ने जुर्म का ब्लू प्रिंट तैयार किया था. लूट के इरादे से वारदात को अंजाम दिए थे.पुलिस खुलासा में पता चला कि रायपुर जेल अभिरक्षा से फरार आरोपी ही इस पूरे वारदात का मास्टर माइंड है. घटना में यूज किए गए वाहन होण्डा सिटी, मोटर साइकिल, पिस्टल, कट्टा और कारतूस बरामद किए गए हैं. घटना में लूट हुए सामान भी पुलिस ने बरामद किए हैं.घटना का मास्टर माइंड अनुपम झा उर्फ अभिषेक झा है, जिसने सौरभ कुमार सिंह, अभय कुमार भारती और आलोक कुमार यादव के साथ लूट के उद्देश्य से अम्लेश्वर जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ में रेकी की.

सौरभ कुमार सिंह और अभय कुमार भारती अमलेश्वर तिरंगा चौक स्थित समृध्दि ज्वेलर्स के मालिक सुरेन्द्र सोनी की हत्या कर दुकान से लूट की घटना को अंजाम दिया.उक्त आरोपियों में थाना रायपुर सिविल लाइन, थाना टिकरापारा, थाना डीडी नगर में लूट और हत्या का अपराध घटित करने वाले आरोपी अनुपम झा उर्फ अभिषेक झा जो पेशी के दौरान न्यायालय से फरार हो गया था. वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपी आरंग में ही छिपे हुए थे. वारदात को अंजाम देने से पहले तगड़ी रेकी की थी.

आरोपियों ने कहा कि लूट के इरादे से वारदात को अंजाम दिए थे. मारने का प्लान नहीं था. इस वारदात में बिहार के औरंगाबाद से BJP सांसद सुशील सिंह के भतीजे सौरभ कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है.वहीं वाराणसी और दुर्ग के व्यापारिक संघ सहित आम जनों ने दुर्ग पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है. दुर्ग रेंज आईजी द्वारा टीम को नगद इनाम देने की घोषणा की है. 20 अक्टूबर को अमलेश्वर स्थित समृद्धि ज्वेलर्स में लूट और हत्या की वारदात हुई थी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close