अमित जोगी का 10 दिन का एकांतवास,JCCJ अध्यक्ष ने कही यह बात

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी (JCCJ) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी 10 दिन तक एकांतवास में रहेंगे। इस दौरान वह पूरी तरह मौन धारण करेंगे। न किसी से मिलेंगे और न बात करेंगे। राजनीति, रोमांच, समाचार, रिश्तों और परिवार से भी दूर रहेंगे। अमित जोगी ने फेसबुक के जरिए इसकी जानकारी दी है। लिखा है कि आप सबसे नए स्वरूप में 30 सितंबर को मिलूंगा। इस आशा के साथ अगले दस दिनों के लिए आप सबसे विदा ले रहा हूं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

JCCJ अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा है कि वे 19 सितंबर को ‘विपश्यना’ सीखने जा रहे हैं। 20 से 29 सितंबर तक वह संसार- रिश्ते, राजनीति, रोमांच से पूरी तरह अनभिज्ञ रहेंगे। दुनिया इधर की उधर हो जाए लेकिन उनका मोबाइल पूरी तरह बंद रहेगा। उन्हें न तो साहित्य, न संगीत और न ही समाचार की किसी भी प्रकार की जानकारी रहेगी और पूरी तरह मौन धारण करेंगे। इस दौरान इमरजेंसी में दुर्ग स्थित विपश्यना केंद्र के रजिस्ट्रार का नंबर देकर उनसे संपर्क करने की बात कही है। 30 सितंबर को वह लोगों से मिलेंगे।

अमित जोगी ने लिखा है कि वे सुबह 4 बजे से लेकर रात 9 बजे तक का समय आचार्य निसर्गदत्त महाराज की लिखित पुस्तक ‘मैं वो हूं’ (I Am That) में बताए गए रहस्यमय रास्ते को आत्मसात कर, उस पर तन्मयता और एकाग्रता से साथ चलने में रहेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें आश्वस्त किया गया है कि अपने जीवन के 44 सालों में एकत्रित तमाम मानसिक और भावनात्मक अड़चनों, उलझनों, तनावों को नियंत्रित और काबू करने का विपश्यना से उत्तम अन्य कोई दूसरा उपाय नहीं है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close