सहायक शिक्षक सस्पैंड-राष्ट्रीय ध्वज को निर्धारित समयावधि में नहीं उतारे जाने पर सहायक शिक्षक LB को किया गया निलंबित

Shri Mi
1 Min Read

जशपुरनगर- जिला शिक्षा अधिकारी जे.के. प्रसाद ने बगीचा विकासखंड के प्रभारी प्रधानपाठक शासकीय प्राथमिक शाला चुल्हापानी की सहायक शिक्षक एल.बी, मनप्यारी तिर्की को गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर घोर लापरवाही, उदासीनता एवं गैरजिम्मेदारी बरतने के कारण निलंबित कर दिया है।गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण उपरांत निर्धारित समय में राष्ट्रीय ध्वज को ससम्मान उतारा जाना था। किंतु ऐसा नहीं करते हुए घोर लापरवाही, उदासीनता एवं गैरजिम्मेदारी पूर्वक राष्ट्रीय ध्वज 29 जनवरी 2022 को सायं 4.30 बजे तक ध्वज फहरता रहा। उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम के तहत् सर्वथा विपरित है। जिला शिक्षा अधिकारी ने  निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी बगीचा नियत किया है। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close