CG News-राजनादगांव सिटी कोतवाली में नेता प्रतिपक्ष महंत के खिलाफ मामला दर्ज

Shri Mi

राजनादगांव। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हेट स्पीच के मामले ने तूल पकड़ लिया है। विधनसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के राजनादगांव में दिए गए बयान को गुरुवार को देश की राजधानी दिल्ली में भाजपा के प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने उठाया था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वहीं शुक्रवार को निर्वाचन आयोग ने महंत के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दे दिया। उल्लेखनीय है कि, चरणदास महंत ने तीन अप्रैल को राजनादगांव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल की नामांकन रैली के दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिर पर लाठी मारने वाला सांसद चुनने की अपील की थी।

प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के खिलाफ हेट स्पीच को लेकर छत्तीसगढ़ में भी भाजपाइयों ने आक्रामक रवैया अपनाया था। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जवाबी हमला करते हुए कहा था कि हिम्मत है तो पहले लाठी उन्हें मारें।

महंत कांग्रेस के स्टार प्रचारक हैं। अधिकारियों का कहना है कि स्टार प्रचारक के खिलाफ राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी या जिला निर्वाचन अधिकारी सीधे एक्शन नहीं ले सकते।

इसलिए देश के मुख्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार दोपहर महंत के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दे दिया। इस पर राजनादगांव सिटी पुलिस ने धारा 506 के तहत महंत पर केस दर्ज कर लिया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close