CG NEWS:घोषणा पत्र पर पब्लिक फीडबैक लेने धमतरी पहुंचे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल, कुरूद में हड़ताली शिक्षकों के मोर्चे पर माँगा सुझाव

Chief Editor
3 Min Read

CG NEWS:रायपुर- आम नागरिकों के सुझाव से पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने की कवायद में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल  पब्लिक फीडबैक लेने के लिए धमतरी जिले में पहुंचे।इस दौरान वे कुरुद में चल रहे सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडररेशन के अनिश्चित कालीन हडताली शिक्षकों के धरना में शामिल होकर उनकी समस्याओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस मौके पर सहायक शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रवक्ता  हुलेश चंद्राकर, लुकेश राम साहू, फ़ालेश कुर्रे,दौलत ध्रुव,शिप्रा कन्नौजे ने बताया भाजपा सरकार में सामान्य हड़ताल मे ही संविलियन का बड़ा उपहार मिला। भूपेश बघेल सरकार ने वेतन विसंगति दूर करने का वादा आज तक पूरा नही किया। पूर्व मंत्री ने कहा भाजपा की सरकार आने पर समुचित हल निकालने का प्रयास किया जाएगा।उन्होंने कहा विडंबना है कि राष्ट्र निर्माता शिक्षक के कंधों पर पीढ़ियों के निर्माण का दायित्व होता है वह आज त्रस्त होकर सड़कों में हड़ताल कर रहे है।पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने दोहराया कि बीजेपी सत्य पर आधारित घोषणा पत्र बनाएगी और बीजेपी जो वादा करती है वो उसे पूरा भी करती है। 2018 में कांग्रेस में जन घोषणा पत्र में झूठ का पुलिंदा जनता के सामने रखा और आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकाल में त्राहिमाम की स्थिति है।

अमर अग्रवाल ने कहा बोनस के नाम पर किसानों को महज चंद्र रुपए देने वाली यह सरकार किसान भाइयों के हितों के साथ खिलवाड़ करने में लगी रही। धान खरीदी की 90% राशि केंद्र सरकार के द्वारा दी जाती है, केवल बोनस का दिलासा देकर स्वयं को सर्वश्रेष्ठ बताने का दिखावा इस सरकार ने किया है। ग्रामीण या शहरी युवा भर्ती संस्थाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार से रोजगार की तलाश में 5 वर्षों से भटक रहे है। धमतरी जिले के प्रवास के दौरान पूर्व मंत्री धमतरी विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक संगठन, सरकारी कर्मचारी संगठनों, धार्मिक संगठनों के फुटकर व्यवसायियों, मजदूरों, किसानों भाइयों सहित विभिन्न वर्ग के लोगों से मिलकर घोषणा पत्र के संबंध में सुझाव लिया।इस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सहित विधायक रंजना साहू,पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा, जिलाध्यक्ष शशि पवार,भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा,निरंजन सिन्हा,प्रीतेश गांधी एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता गण उपाथित थे।

close