CG News-स्वास्थ्य कर्मी बेमुद्दत हड़ताल पर, काम प्रभावित

Shri Mi
2 Min Read

CG News-अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले स्वास्थ कर्मचारी अपनी वेतन विसंगति, पुलिस विभाग के सामान वर्ष में 13 माह का वेतन, अनियमित कर्मचारियों को नियमित करना या समान कार्य समान वेतन जैसे 24 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर चले गए हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सैकड़ों स्वास्थ्य कर्मचारियों के आंदोलन में चले जाने से जहां जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र सहित शहरी स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हो चुकी है, वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जांच लैब, दवा वितरण से लेकर कई व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी ट्रेनिंग कर रहे छात्र-छात्राओं के कंधे पर डाल दी गई है।

CG News-इस व्यवस्था से उपचार कराने अस्पताल पहुंच रहे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सीएमओ ऑफिस में भी कर्मचारियों के नहीं रहने से कई कार्य प्रभावित होने शुरू हो चुके हैं।

गौरतलब है कि अपनी मांगों को लेकर संघ पदाधिकारियों द्वारा मेडिकल कॉलेज जिला चिकित्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व  वैलनेस सेंटर के जिम्मेदार अधिकारियों को छुट्टी का आवेदन देकर आंदोलन की सूचना दे दिया गया था।

CG News-जिलाध्यक्ष  धनेश प्रताप सिंह ने बताया की संघ द्वारा पत्राचार व धरना प्रदर्शन के माध्यम से  शासन को अपनी मांगों के बारे में अवगत कराया गया, किंतु सरकार द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगों के प्रति सौतेला व्यवहार किया गया।

हम स्वास्थ्य कर्मचारियों को बाध्य होकर अनिश्चितकालीन आंदोलन में जाना पड़ा।  आंदोलन से प्राथमिक स्तर से लेकर मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रेनिंग कर रही छात्र-छात्राओं के कंधों पर जिम्मेदारी वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जरूर दी गई है, परंतु इससे जनहानि होने की भी संभावना है ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close