CG News – अनियमित संयुक्त मोर्चा करेगा मुख्यमंत्री से मुलाक़ात, नियमितीकरण की मांग

Shri Mi
2 Min Read

CG News/रायपुर। छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की बैठक चुनाव के बाद रविवार दोपहर कलेक्ट्रेट गार्डन में संपन्न हुई। इस बैठक में 61 संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के संरक्षक गोपाल प्रसाद साहू ने की।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसमें कर्मचारी नेता विजय कुमार झा विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में एकमतेन निर्णय लिया गया कि अनियमित कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री से मुलाकात कर नियमितीकरण के संबंध में अपने सुझाव प्रस्तुत करेंगे। श्री झा ने कहा है कि विगत 5 वर्षों में डॉ रमन सिंह पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, युवा नेता विधायक ओपी चौधरी, आंदोलन के मंच में आकर अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण का समर्थन किए थे।

संयुक्त मोर्चा 100 दिन के कार्य योजना में नियमितिकरण का मार्ग प्रशस्त करने का अनुरोध करेंगे। आज की बैठक में ग्राम पटेल भी शामिल हुए। जो अंग्रेज जमाने से गांव में लगान वसूली कर ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार के आर्थिक स्रोत का माध्यम है।

कोटवार और पटेल दोनों एक समान स्वतंत्र भारत में काम कर रहे हैं। लेकिन मात्र उन्हें ?2000 महिना मानदेय मिलता है। उन्होंने भी श्री गोपाल प्रसाद साहू के नेतृत्व पर आस्था व्यक्त करते हुए उनके संघर्ष में सहभागी बनने का संकल्प पारित किया

CG News: Raman Singh ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए भरा नामांकन

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close