CG NEWS:कोरबा निगम आयुक्त और रायपुर में एक महिला IAS के ठिकानों पर छापा…बिलासपुर में रामावैली और तिफरा स्थित अम्बे प्लााजा में आई़टी का धावा

Chief Editor
2 Min Read

CG NEWS:बिलासपुर— शुक्रवार सुबह रायपुर से कोरबा, रायगढ़ और बिलासपुर में छापामारी की खबर मिल रही है। ईडी की टीम कोरबा रायपुर,रायगढ़,अम्बिकापुर समेत बिलासपुर में धमाचौकड़ी मचा रही है। जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने रायपुर में एक महिला आईएएस के ठिकानों पर धावा बोला है। जो  प्रदेश के अलग अलग जिलों में कलेक्टर रह चुकी हैं। छनकर खबर है कि ईडी की टीम बिलासपुर में भी तीन लोगों तक  पहुंची है। खबर यह भी मिल रही है कि मुंगेली में भी ई़डी पहुंच गयी है। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

संवाददाता के अनुसार ईड़ी की  टीम ने शुक्रवार की सुबह रायपुर में  महिला  IAS  रानू साहूके यहां धावा बोला।इसके अलावा रायगढ़ में भाजपा नेता और व्यवसायी सुनील रामदास अग्रवाल और  रामगोपाल अग्रवाल के यहां छापा मारा है। 

खबर यह भी मिल रही है कि ईडी की टीम ने कोरबा स्थित निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय के बंगले में भी धावा बोला है। सुबह सुबह कार्रवाई की जानकारी के बाद कोरबा में हड़कम्प है। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम सुबह तीन इनोवा समेत कुल पांच गाड़ियों में कमिश्नर के बंगले पहुंची। सूत्रों की माने तो कमिश्नर एक दिन पहले से ही नदारद है।

 

बिलासपुर में आईटी की टीम ने तिफरा हाईटेक बस स्टैण्ड स्थित अम्बे प्लाजा में धावा बोला है। सांई जीएसी के आफिस पहुंचकर आईटी की टीम घेराबन्दी कर जांच पड़ताल कर रही है। इसके अलावा आईटी टीम  रामा वैली स्थित संजय शेण्डे के मकान आर 24 में छापामार कार्रवाई की है। संजय शेण्डे ने हाल फिलहाल ही किसी से रीसेल में मकान खरीदा है। सोलर पैनल का कारोबार करते हैं। छनकर खबर आ रही है कि संजय शेण्डे को शहर के किसी बड़े व्यापारी का सहयोग भी है। टीम ने विनोवानगर स्थित रामदास अग्रवाल के ठिकाने को भी आईटी ने निशाना बनाया है।

 

close