CG News- आवासों के निर्माण की धीमी गति पर सीइओ को नोटिस

Shri Mi
CG News/कोण्डागांव/ कलेक्टर कुणाल दुदावत ने मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रथम तल पर स्थित सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में कोंडागांव जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने इस दौरान धान खरीदी की समीक्षा करते हुए धान खरीदी का कार्य सुचारु रुप से जारी रखने तथा धान के अवैध परिवहन पर कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी के दौरान पूरी तरह सजग रहते हुए कोचियों के माध्यम से होने वाली धान की हेराफेरी पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने धान खरीदी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी। उन्होंने कस्टम मिलिंग के पश्चात् एफसीआई को निर्धारित मात्रा में धान जमा करने की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैंक खातों की गलत जानकारी के कारण जो किसान धान बोनस योजना के लाभ से वंचित हैं, एक सप्ताह के भीतर उन सभी प्रकरणों का समाधान करते हुए भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत कार्यों की धीमी गति पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कार्य की गति को तेजी से बढ़ाने पर जोर दिया। वहीं कोंडागांव जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने इसके साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि से लोगों को जोड़ने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही लोगों को आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड इत्यादि योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए भी निर्देशित किया।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत जिले में बसे कमार परिवार के 14 परिवार के सदस्यों को प्रदान की जाने वाली आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इन परिवारों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, विश्वकर्मा योजना का लाभ प्रदान करें, इसके साथ ही उनके घरों में पेयजल आपूर्ति के लिए सौर ऊर्जा संचालित पंप के माध्यम से घर-घर पेयजल आपूर्ति तथा सौर विद्युत की आपूर्ति प्रदान करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने इस अवसर पर रबी के बुआई की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने वन अधिकार पत्र धारी किसानों के साथ ही मछलीपालन, पशुपालन तथा उद्यानिकी कृषि करने वाले किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने के निर्देश भी दिए।
स्कूली बच्चों को स्कूलों के माध्यम से प्रदाय किए जा रहे जाति प्रमाण पत्रों के आवेदनों का निराकरण समय सीमा के भीतर करने के निर्देश तहसीलदारों को दिए।उन्होंने जिला अस्पताल में किए जा रहे मरम्मत कार्य के प्रगति की जानकारी ली और श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से नागरिकों को दिए जा रहे स्वास्थ्य सुविधा तथा धनवंतरी
मेडिकल स्टोर्स के माध्यम से प्रदाय दिए जा रहे सस्ती दवाईयों की खपत के संबंध में भी जानकारी ली।
कलेक्टर ने आश्रम-छात्रावास भवन के निर्माण की प्रगति तथा जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने गोदाम निर्माण कार्य में विलंब कर रहे ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने इस दौरान मुख्यमंत्री जनचौपाल, कलेक्टर जनचौपाल, जनशिकायत पोर्टल, ई-समाधान संपर्क केन्द्र, मावा कोंडानार एप्प के माध्यम से प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में केशकाल वन मंडलाधिकारी श्री एन गुरुनाथन, कोंडागांव वन मंडलाधिकारी श्री आरके जांगड़े, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेमप्रकाश शर्मा, अपर कलेक्टर श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर सहित जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close