Loksabha Election 2024-सेक्टर अधिकारी व पुलिस सेक्टर अधिकारियों का हुआ प्रशिक्षण

Shri Mi
2 Min Read

Loksabha Election 2024/सूरजपुर/ जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास के निर्देशानुसार एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका वर्मा के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण जिला पंचायत सूरजपुर के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। जिसमें जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री पी.सी. सोनी प्राचार्य द्वारा सभी सेक्टर अधिकारियों को मतदान के पूर्व किये जाने वाले कार्यों को पीपीटी के माध्यम से विस्तार से बताया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Loksabha Election 2024/सेक्टर अधिकारी का पद निर्वाचन प्रबंधन में बेहद महत्वपूर्ण एवं जिम्मेदारी का पद है।

उनका लक्ष्य यह है कि अपने सेक्टर के अन्तर्गत आने वाले सभी मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराना। सेक्टर अधिकारियों के कार्य का प्रारंभ तभी से हो जाता है जब उन्हे नियुक्ति आदेश जारी किया जाता है

Loksabha Election 2024/सभी सेक्टर अधिकारियों को प्रत्येक मतदान केन्द्र में भ्रमण कर मतदान केन्द्रों तक पहुंच माग, मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करने को कहा गया। मतदान केन्द्रों में सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएँ- बिजली, पेयजल, शौचालय, छाया, रैम्प, पर्याप्त फर्नीचर सुनिश्चित करने के बारे में बताया गया।

पुलिस सेक्टर अधिकारियों को वल्नेरेबिलिटी मेपिंग एवं क्रिटिकल मतदान केंद्र के चिन्हांकन के बारे में बताया गया। सेक्टर अधिकारी मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर अपनी रिपोर्ट- सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं का प्रपत्र, वल्नेरेबिलिटी मेपिंग प्रपत्र-2, 3 को तैयार कर शीघ्र जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करने हेतु कहा गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका वर्मा द्वारा विस्तार से यह बताया गया कि वल्नेरेबिलिटी मेपिंग किस प्रकार से किया जाना है और उसके चिन्हांकन के कौन-कौन से पैरामीटर है।

इस प्रशिक्षण में तीनों विधानसभा क्षेत्र 04 प्रेमनगर, 05 भटगांव, 06 प्रतापपुर के सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहें।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close