हमार छ्त्तीसगढ़
CG News: पांच जिलों के कलेक्टर बदले,नए SP की भी पोस्टिंग

CG news। राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के सात अधिकारियों व राज्य पुलिस सेवा के एक अधिकारी के प्रभार बदल दिए हैं। इस फेरबदल में बिलासपुर व राजनांदगांव समेत 6 जिले के पुलिस अधीक्षक भी प्रभावित हुए हैं। बिलासपुर की पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर को एसीबी मुख्यालय रायपुर में उप पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदस्थ किया गया है। वहीं, 2010 बैच के आईपीएस अभिषेक मीणा को राजनांदगांव जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। श्री मीणा अब तक रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थ थे। जबकि नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक सदानंद को रायगढ़ जिले की ज़िम्मेदारी दी गई है।