CG News -निलंबित स्वास्थ्य कर्मी बहाल, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश…

Shri Mi
2 Min Read

CG News/रायपुर। राज्य सरकार हड़ताली निलंबित स्वास्थ्य कर्मियों को बहाल करने आदेश जारी किया है। निलंबित कर्मियों में डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मी, तथा एम्बुलेंस कर्मी शामिल है, जिन्हें बहाल किया गया है। देखें आदेश…
--1199152

Join Our WhatsApp Group Join Now

 छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में डाटा एंट्री आपरेटर और परिचारक श्रेणी-3 (संयंत्र) के 785 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए भर्ती विज्ञापन जारी कर दिये गए हैं। इस तरह एक महीने में पॉवर कंपनी ने 1200 से अधिक नियमित पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किये हैं। इन सभी पदों के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल परीक्षा लेगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश के युवाओं के लिए रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती के निर्देश दिए थे, जिसके पालनार्थ पॉवर कंपनी ने पहले एई और जेई के कुल 429 पद तथा अब डाटा एंट्री आपरेटर और परिचारक श्रेणी-03 (संयंत्र)के कुल 785 पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी कर दिये हैं। इस तरह पॉवर कंपनी में 1200 से अधिक नियमित पदों पर भर्ती हो रही है।

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि डाटा एंट्री आपरेटर के 285 पद एवं परिचारक श्रेणी-03 (संयंत्र) के 500 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें डाटा एंट्री आपरेटर के लिए ट्रांसमिशन कंपनी के 104 पद एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में 181 पद हैं। इसी तरह जनरेशन कंपनी में परिचारक श्रेणी-03 (संयंत्र)के 500 पदों में भर्ती की जाएगी।CG Job Alert

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close