CG News: लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

Shri Mi

CG News: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी की उपस्थिति में लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु नियुक्त सेक्टर अधिकारियों को आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर जी.आर.मरकाम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषिकेश तिवारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रशिक्षण में कलेक्टर सुश्री गांधी ने कहा कि मतदान केन्द्र की संपूर्ण जवाबदारी आप सभी की है। प्रशिक्षण के दौरान बतायी जा रही छोटी से छोटी जानकारी को आप सभी गंभीरता से समझे और किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो पुनः पूछे, ताकि मतदान दिवस के दिन अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन कर सकें।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तिवारी ने सेक्टर अधिकारियों को उनके कार्य, दायित्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

प्रशिक्षण में सेक्टर अधिकारियों को मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करना, जोनल मजिस्ट्रेट प्लान तैयार करना, संवेदनशील मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन, चुनाव पूर्व शिकायतों पर ध्यान देना, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर ध्यान, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही इत्यादि की जानकारी दी गयी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close