CG NEWS:बस्तर से कवासी लखमा के टिकट क्यों दी….? कांग्रेस से बीजेपी में आए चंद्रशेखर ने राहुल से पूछा सवाल

Chief Editor

CG NEWS:रायपुर। हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में आए चंद्रशेखर शुक्ला ने बस्तर लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी से बड़ा सवाल किया है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछा है कि झीरम घाटी नरसंहार में संदिग्ध कवासी लखमा को क्या क्लीन चिट देकर कांग्रेस ने लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

राहुल गांधी के नाम लिखे पत्र में चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की पावन धारा में उनका स्वागत है। कांग्रेस का पूर्व कार्यकर्ता होने के नाते कुछ सवाल उनके सामने रख रहे हैं  ।ये सवाल मुझे परेशान करते रहे हैं । उम्मीद है कि इनका जवाब मिलेगा । चंद्रशेखर शुक्ला ने सवाल किया है कि जिस कवासी लखमा को पूरा छत्तीसगढ़ और पूरा कांग्रेस झीरम घाटी नरसंहार का संदिग्ध मानता है और जिन्हें उस समय के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने भी 2013 में संदिग्ध ठहराया था । उन्हें आपने क्या क्लीन चिट देकर लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है।

चंद्रशेखर शुक्ला ने पूछा है क्या झीरम के शहीदों को आप शहीद नहीं मानते या सिर्फ शाहिद सिर्फ वही हैं, जो आपके परिवार से हैं। आपने इनको न्याय दिलाने के लिए संसद में कितनी बार प्रयास किया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिन सबूतों को जेब में डालकर रखे हुए हैं, वे सबूत कब बाहर आएंगे। अब तो आपकी सरकार भी चली गई  । भूपेश बघेल किस बचाना चाहते हैं । चंद्रशेखर शुक्ला ने यह भी लिखा है कि झीरम घाटी का नरसंहार कांग्रेस के नेताओं की आपसी खूनी रंजिश की परिणिति है। जिसमें शाहिद विद्या भैया, शहीद नंदकुमार पटेल, शहीद महेंद्र कर्मा और शहीद उदय मुदलियार सहित 31 अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शहादत देनी पड़ी थी। उन्होंने शहीद उदय मुदलियार के परिवार से भी आग्रह किया है कि वे राजनांदगांव चुनाव के प्रत्याशी भूपेश बघेल को सबूत सार्वजनिक करने का आग्रह करें ।

close