CG NEWS:सहायक शिक्षक आंदोलन : कहां गए चार शिक्षक नेता….? राजधानी कूच कर रहे शिक्षक

Chief Editor
2 Min Read

CG NEWS:रायपुर ।सहायक शिक्षकों की अपनी एक सूत्री मांग है, प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाय । जिसको लेकर सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन की अगुवाई में 10 अगस्त से आंदोलन कर रहे है। आंदोलन के  अगले चरण में शिक्षक 18 अगस्त को जेल भरो आंदोलन के लिए रायपुर कूच कर चुके है। शिक्षको का यह आंदोलन अब तेज़ होता जा रहा है। शिक्षक नेताओ की ओर से सूचना मिली है कि आंदोलन की अगुवाई करने वाले फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा, कौशल अवस्थी, शेषनाथ पांडे, अजय गुप्ता, हेम साहू को रायपुर पुलिस ने गुरुवार रात 11बजे एक होटल से अपने कब्जे में ले लिया था। इनकी गाड़ी सिविल लाइन थाने रखी हुई बताई जाती है। अभी तक यह जानकारी नही मिल पाई है कि उन्हें गिरफ्तार किया गया है या कही नजरबंद किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मिल रही जानकारी के मुताबिक अपनी मांगों को लेकर शिक्षक जेल भरो आंदोलन के तहत बूढ़ा तालाब में एकत्र हो रहे हैं ।  बहुत से शिक्षकों को बूढ़ा तालाब से पकड़कर नया रायपुर के तूता स्थित धरना स्थल पर छोड़ा जा रहा है।
सोशल मीडिया से यह भी खबरें आ रही है कि आंदोलन करने आए बहुत से शिक्षकों को प्रदेश के कोने-कोने में रोका गया है। खबरे यह भी छन कर आ रही है कि सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के आंदोलन को अन्य शिक्षक संघो का समर्थन भी मिल रहा है।इस पर अन्य शिक्षक संगठन कंल कोई नई रणनीति बना सकते है।

शिक्षा विभाग भी सख्ती के मूड में आ चुका है। हड़ताल पर गए सहायक शिक्षकों पर कार्रवाई को लेकर लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारी और सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है। इसी आधार पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयो से हड़ताल में गए शिक्षको के लिए नोटिस निकलना शुरू हो गया है।

close