CG School-छत से पानी टपकने से मिला निजात, मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत बच्चों को पढ़ाई के लिए मिल रहा बेहतर परिवेश

Shri Mi
3 Min Read

CG School/जशपुर/छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत अब जिले के स्कूल संवरने लगे हैं। जिले में योजना अंतर्गत शाला भवन मरम्मत नवीनीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य के साथ अतिरिक्त कक्ष निर्माण कराया जा रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज वीडियो कॉल के माध्यम से पत्थलगांव विकासखण्ड के शासकीय मिडिल स्कूल कुनकुरी के छात्रों से चर्चा किया तथा मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत स्कूल भवन के मरम्मत किए गए कार्यों की जानकारी ली।

छात्र ने बताया कि पूर्व में छत खराब होने के कारण पानी टपकता था। जिससे हमारी पढ़ाई में बाधा पहुंचता था। लेकिन मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत मरम्मत कर दिया गया है जिससे पानी नहीं टपक रहा है।

दीवारों में पुट्टी से रंग रोगन कर दिया गया है जिससे पढ़ाई करने में अच्छा लग रहा है। पहले स्कूल छप एवं दीवार उखड़े हुए थे जिसके कारण बारिश में पानी टपकता था।

छात्रों ने बताया कि अब हम सुरक्षित रहकर अच्छे परिवेश में पढ़ाई कर रहे हैं।
इसी तरह कलेक्टर ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत निर्माण कार्य हुए बगीचा विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिमडा के अध्ययनरत छात्रों से भी चर्चा किया और स्कूल भवन मरम्मत पश्चात मिल रहे सुविधा एवं माहौल के संबंध में जानकारी ली।

छात्रों ने बताया कि पूर्व में स्कूल भवन के छत से पानी टपकता था पहले हम लोग बैठने के लिए जगह ढूंढते थे। अब मरम्मत कार्य हो जाने से किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है पढ़ने-लिखने के लिए बेहतर माहौल बन रहा है। कलेक्टर ने किसी प्रकार की परेशानी होने पर जानकारी देने कहां। उन्होंने बच्चों को कठिन परिश्रम कर लक्ष्य प्राप्त करने शुभकामनाएं दी।

छात्राओं ने बड़े उत्साह एवं उमंग से बताया कि स्कूल भवन पहले जर्जर हालत में था, बारिश के दिनों में यहॉ के छत से पानी टपकता था, अब छत के मरम्मत होने से पूरी तरह ठीक हो गया है, इससे बच्चे भी सुरक्षित रहेंगे और पढ़ाई करने में उनका मन भी अच्छे से लगेगा। मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना से बच्चों को अब बेहतर स्कूल भवन मिलेगा और वे अच्छे से पढ़ाई कर सकेंगे।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close