CG Teacher Promotion-शिक्षक प्रमोशन के बाद संशोधित हुई पोस्टिंग लिस्ट निरस्त? दोषियों पर एफआईआर के निर्देश की खबर

Chief Editor
2 Min Read

CG Teacher Promotion/शिक्षक प्रमोशन के बाद संशोधित हुई पोस्टिंग लिस्ट को निरस्त किया जायेगा? वहीं निलंबित हुए सभी जेडी के खिलाफ FIR के भी निर्देश हैं?फिलवक्त मीडिया रिपोर्ट्स में सोमवार देर शाम से इस तरह की खबरे सामने आ रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दें कि शिक्षा मंत्री के पास आयी शिकायत के आधार पर सभी संभागों में प्रमोशन में पोस्टिंग के संशोधन के नाम पर गड़बड़ी की शिकायत मिली थी।

जिसके बाद शिक्षा मंत्री(Education Minister) सभी संभागों में कमिश्नर को इस मामले में जांच के आदेश दिये। जिसके बाद बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर और सरगुजा के संयुक्त संचालक के खिलाफ मिली जांच रिपोर्ट के आधार पर उन्हें सस्पेंड करने का आदेश दिया गया।CG Teacher Promotion

आपको बता दें कि प्रदेश में 4000-4500 से ज्यादा शिक्षकों के प्रमोशन में संशोधन हुआ था।मीडिया रिपोर्ट अनुसार अब उन संशोधन को निरस्त करने का आदेश शिक्षा मंत्री ने दे दिया है.

CG Teacher Promotion/शिक्षा मंत्री (Education Minister) के निर्देश के बाद जल्द ही डीपीआई (DPI) की तरफ से निर्देश जारी कर दिया जायेगा। इससे पहले आज शिक्षा मंत्री(Education Minister) रविंद्र चौबे (Ravindra Chaubey) ने इस संदर्भ में अधिकारियों को निर्देश दे दिया है।  शिक्षा मंत्री की  शिक्षा विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की खबरे भी सामने आई है , बैठक में प्रमोशन व पोस्टिंग को लेकर विस्तार से चर्चा की बात कही जा रही है।

close