CG Weather: वातावरण में नमी बरकरार, कई जिलों में बारिश के आसार, ठंड की दस्तक जल्द, पढ़े विभाग का पूर्वानुमान

Shri Mi
4 Min Read

एक तरफ छत्तीसगढ में ठंड की दस्तक हो रही है, वही दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी से मिल रही नमी के कारण कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश के आसार बन रहे है। छग मौसम विभाग (CG Meteorological Department) ने आज बुधवार को कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। पिछले 24 घंटों में आधा दर्जन जिलों में बारिश दर्ज की गई। अगले दो दिनों में प्रदेश भर से दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई होने की उम्मीद है, वही दिवाली बाद ठंड का आगाज होगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

छग मौसम विभाग (CG weather forecast) के मुताबिक, अगले दो दिनों में प्रदेश भर से दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई के आसार है। वही बंगाल की खाड़ी से प्रचुर मात्रा में नम हवाएं आ रही है, जिसके प्रभाव से बुधवार को भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है। अभी तीन चार दिन तक मौसम के ऐसे ही बने रहने के आसार है। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम की वजह से हल्के बादल छाने की आशंका बनी हुई है। इससे अगले 48 घंटों में कोहरे के आसार हैं।

छग मौसम विभाग (CG weather Today) के मुताबिक, आज बुधवार को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज-चमक के साथ बौछार की संभावना है। एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात भी हो सकती है। 20-25 अक्टूबर या फिर अक्टूबर के आखिर सप्ताह में ठंड की दस्तक दे सकती है। एक अक्टूबर से लेकर 18 अक्टूबर तक प्रदेश में 70 मिमी वर्षा हो चुकी है,जो सामान्य से 42 प्रतिशत ज्यादा है।

छग मौसम विभाग (CG weather Update) के मुताबिक, रायपुर सहित प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बुंदाबांदी भी हुई। पथरिया-पलारी 6 सेमी, रामानुजनगर-लोरमी 4 सेमी, कवर्धा-घरघोड़ा-मैनपुर-धमधा 3 सेमी वर्षा हुई। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में हल्की वर्षा हुई। प्रदेश भर में एआरजी सारंगगढ़ में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बता दे कि राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 1312.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 18 अक्टूबर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2446.8 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 640.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

जिले वार बारिश का रिकॉर्ड

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 1074.9 मिमी, बलरामपुर में 1116.0 मिमी, जशपुर में 1142.3 मिमी, कोरिया में 925.4 मिमी, रायपुर में 960.1 मिमी, बलौदाबाजार में 1212.0 मिमी, गरियाबंद में 1309.1 मिमी, महासमुंद में 1179.1 मिमी, धमतरी में 1357.0 मिमी, बिलासपुर में 1501.7 मिमी, मुंगेली में 1382.9 मिमी, रायगढ़ में 1251.9 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1405.9 मिमी, कोरबा में 1264.2 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1125.9 मिमी, दुर्ग में 1042.8 मिमी, कबीरधाम में 1200.6 मिमी, राजनांदगांव में 1270.9 मिमी, बालोद में 1343.9 मिमी, बेमेतरा में 757.2 मिमी, बस्तर में 1884.7 मिमी, कोण्डागांव में 1328.5 मिमी, कांकेर में 1609.2 मिमी, नारायणपुर में 1528.9 मिमी, दंतेवाड़ा में 1852.9 मिमी और सुकमा में 1628.9 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close