Chardham Yatra- चारधाम यात्रा को लेकर सरकार की तैयारी शुरू, इस दिन खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट

Shri Mi

Chardham Yatra/विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तारीख का ऐलान हो गया है। इस बार अक्षय तृतीया पर 10 मई को 12.25 बजे अभिजीत मुहूर्त और अमृत बेला पर गंगोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Chardham Yatra/9 मई को मां गंगा भाग मूर्ति को शीतकालीन स्थल मुखबा गांव से दोपहर 1 बजे उत्सव डोली में बैंड-बाजों की धुन पर गंगोत्री के लिए रवाना किया जाएगा। रात को भैरों घाटी स्थित भैरव मंदिर में मां गंगा की डोली विश्राम करेगी। अगले दिन डोली सुबह यहां से गंगोत्री धाम पहुंचेगी। इसके साथ ही विधि विधान के साथ गंगोत्री धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे। इस अवसर पर गंगा सहस्त्रनाम पाठ किया जाएगा।

Chardham Yatra/मंगलवार को श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के कार्यालय में कपाटोद्वान का मुहूर्त निकाला गया। समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल और सचिव सुरेश सेमवाल ने प्रेस वार्ता कर कपाटोद्वान के लिए तय मुहूर्त की जानकारी दी।

Chardham Yatra/इस बार चारधाम यात्रा में सबसे पहले अक्षय तृतीया पर बाबा केदारनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। इस बार अक्षय तृतीया पर केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को सुबह 7 बजे और बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को ब्रह्ममुहूर्त में सुबह 6 बजे खुलेंगे। यमुनोत्री धाम के कपाट भी 10 मई को खोले जाएंगे, जिसकी तिथि और शुभ मुहूर्त 14 अप्रैल को यमुना जयंती पर निकाली जाएगी।

दूसरी तरफ उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। इस बार भी यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा। चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन सोमवार से शुरू हो गए हैं। पर्यटन विभाग ने यात्रा व्यवस्थाओं के लिए गढ़वाल मंडल आयुक्त को 5 करोड़ रुपए की राशि जारी की है। इस राशि को केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में तीर्थयात्रियों को बेहतर व्यवस्थाओं के साथ सुविधाओं पर खर्च किया जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close