chhattisgarh- बिजली कटौती पर विधानसभा में उठा सवाल…. सरकार ने दिया यह जवाब

Chief Editor
2 Min Read
Chhattisgarh Assembly,ts singhdeo,news,raipur,raman singh,chhattisgarhरायपुर।  सरकार ने माना है कि छत्तीसगढ़ में घोषित रूप से बिजली की कटौती नहीं की जा रही है । लेकिन बिजली की मांग और उपलब्धता में संतुलन बनाने के लिए शाम 5 से रात 11:00 बजे तक पंपों पर बिजली की सप्लाई बंद की जा रही है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now
विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा विधायक डॉ रमन सिंह ने यह  प्रश्न उठाया।जिसमें    उन्होंने पूछा था कि क्या छत्तीसगढ़ में विद्युत कटौती के लिए विभाग द्वारा कोई निश्चित समय अवधि निर्धारित की गई है । इस के लिखित जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा विद्युत की घोषित कटौती नहीं की जा रही है ।लेकिन तकनीकी कारणों से राज्य में विद्युत की मांग एवं उपलब्धता में  असंतुलन की स्थिति उत्पन्न होने पर ग्रिड संतुलन को बनाए रखने के लिए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को छोड़कर राज्य के शेष क्षेत्र के 33 केव्ही फीडरों  में सप्लाइको रेगुलेट किया जाता है । इसके अतिरिक्त प्रत्येक दिन में बिजली की अधिकतम मांग की अवधि में ऐसे 11 के व्ही  के फीडर , जिनसे केवल सिंचाई पंपों में बिजली की सप्लाई की जाती है ,उनमें शाम 5:00 बजे से रात 11:00 बजे तक पंप पर बिजली की सप्लाई को बंद कर मांग एवं उपलब्धता में संतुलन रखा जाता है।
close