Chhattisgarh-3 मार्च को बजट पेश करेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपना दूसरा बजट 3 मार्च को विधानसभा में पेश करेंगे. इस संबंध में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में तय किया गया.विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत की अध्यक्षता में सोमवार को विधानसभा के समिति कक्ष में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित थे.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दें कि बीते साल 8 फरवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी सरकार का पहला बजट पेश किया था. इसमें कुल आय 91,542 करोड़ रुपए और कुल व्यय 90910 करोड़ रुपए का अनुमान लगाया गया था. पहले बजट में सकल वित्तीय घाटा 10,881 करोड़ रुपए का अनुमान लगाया गया था.

ग़ौरतलब है कि 1 अप्रैल तक चलने वाले बजट सत्र में कुल 22 बैठकें होगी।बजट सत्र को लेकर सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक ने खूब सवाल लगाये हैं। 1900 से ज्यादा सवाल विधानसभा में इस बार सदस्य पूछेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close