CG-ACB की कार्रवाई,शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक व लेखापाल रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है. ACB टीम ने शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक और लेखापाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है.मिली जानकारी अनुसार ACB ने जिन अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है, उनमें रायपुर लोक शिक्षण संचालनालय के संयुक्त संचालक एन के अग्रवाल शामिल है. जिन्हें 50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. पदांकन परिवर्तित करने के एवज में उन्होंने पैसों की मांग की थी. लेकिन पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी में कर दी, फिर पेंशनबाड़ा रायपुर में छापेमार कार्रवाई की गई.

Join Our WhatsApp Group Join Now

इधर बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ में लेखापाल (सहायक ग्रेड-02) रतराम बंजारे को भी रिश्वत लेते पकड़ा गया है. एसीबी की टीम ने 15 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. लेखापाल बीईओ कार्यालय में पदस्थ है. पूर्व बीईओ पी. के. शर्मा के बेटे से जीपीएफ, जीआईएस, ग्रेजुटी और मेडिकल क्लेम निकालने के एवज में 2 लाख 35 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. बेटे ने एसीबी से शिकायत की, जिसके बाद छापेमार कार्रवाई कर 15 हजार नगद रिश्वत लेते पकड़ा गया.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close