नगर निगम का अनूठा ” आवाज ” अभियान, अब सोशल मीडिया के जरिए तुरत मिलेगा डस्टबिन

IMG-20171115-WA0005बिलासपुर ।   शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाएं रखने के लिए नगर निगम बिलासपुर ने एक अनूठा अभियान शुरू किया है । जिसका नाम “आवाज” रखा गया है। इस अनूठे अभियान के तहत शहर में जिसे भी कचरे के लिए डस्टबिन की जरूरत होगी उसे एक आवाज पर ही डस्टबिन मुहैया कराया जाएगा।

Join WhatsApp Group Join Now

यह जानकारी देते हुए नगर निगम महापौर किशोर राय ने बताया कि सार्वजनिक जगहों में कचरे के लिए अगर कहीं पर डस्टबिन की आवश्यकता महसूस होती है तो आम जन स्मार्ट सिटी बिलासपुर के फेसबुक पेज smartcitybilaspur और ट्विटर अकाउंट smartbilaspur  के ज़रिए निगम को दे सकते है । “आवाज” और संबधित स्थान पर आवश्यकता की जानकारी दे सकते है । फेसबुक तथा ट्विटर पर बताए गए स्थान पर निगम 24 घंटे के भीतर रखेगी दो डस्टबिन एक हरा और दूसरा नीला,गीले और सूखे कचरे के लिए। स्मार्ट सिटी बिलासपुर अपने अधिकारिक फेसबुक पेज तथा ट्विटर अकाउंट पर बकायदा इसके लिए पोस्ट भी कर रही है।
उन्होने बताया कि दरअसल घरों में निगम द्वारा डस्टबिन का वितरण किया जा रहा है तथा चौक चौराहों में कचरे के लिए बाॅक्स रखा गया है । इसके अलावा शहर को स्वच्छ रखनें के उद्देश्य से सार्वजनिक जगहों पर डस्टबिन रखने के लिए नगर निगम ने यह अनूठा अभियान शुरू किया है जिसमें सोशल मीडिया के ज़रिए लोग सार्वजनिक जगहों पर आवश्यकता बताएं और निगम 24 घंटे के भीतर बताए गए स्थान पर डस्टबिन रखवाएगी।

यह भी पढ़ें -  गुनाह छिपाने स्कूटी को जलाया...फिर भी पकड़ में आ गए आरोपी...जेवर खरीददार फरार आरोपी की हो रही तलाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
Share to...