Chhattisgarh Board का 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, 10th में जशपुर के राहुल यादव तो 12वीं में विधि भोसले टॉपर

Shri Mi
4 Min Read

Chhattisgarh Board:छत्तीसगढ़ में 10 मई सीजी बोर्ड का परिणाम जारी कर दिया गया है। स्‍कूल शिक्षा मंत्री प्रेससाय सिंह टेकाम ने सीजीबीएसई के सभागार में आज दोपहर 12 बजे दसवीं-बारहवीं के परिणाम घोषित किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस साल हाईस्कूल (कक्षा दसवीं) में पहला स्थान पर राहुल राहुल यादव का आया है। राहुल ने टॉप करते हुए 593 अंक हासिल किया है। वहीं हायर सेकंडरी (कक्षा बारहवीं) में पहला स्थान विधि भोसले आई हैं। विधि ने टॉप करते हुए 491 नंबर हासिल किया है।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 2023 में कक्षा 10वीं में 3 लाख 38 हजार स्टूडेंट‍स, वहीं कक्षा 12वीं में 3 लाख 28 हजार स्टूडेंट‍्स परीक्षा में शामिल हुए थे। इस बार कक्षा 10वीं की 1 मार्च से 31 मार्च व 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 24 मार्च के बीच आयोजित हुई थी।

बारहवीं

संस्कार देवांगन, सक्ती जांजगीर. अंक – 96.60 प्रतिशत. टॉप टेन में चौथा स्थान.

ऋतु बंजारे, छुरा गरियाबंद. अंक – 96.20 प्रतिशत. टॉप टेन में छठवां स्थान.

आदित्य सोनी, रायपुर. अंक – 95.60 प्रतिशत. टॉप टेन में नवां स्थान.

कृष्णा सिखेरिया, अभनपुर रायपुर. अंक – 95.40 प्रतिशत. टॉप टेन में दसवां स्थान.

देवकुमार देवांगन, जशपुर नगर. अंक – 95.40 प्रतिशत. टॉप टेन में दसवां स्थान.

दसवीं

राहुल यादव, जशपुर. अंक – 98.83 प्रतिशत. टॉप टेन में पहला नंबर.

सिकंदर यादव, जशपुर. अंक – 98.67 प्रतिशत. टॉप टेन में दूसरा नंबर.

सूरज पैंकरा, जशपुर. अंक – 98.17 प्रतिशत. टॉप टेन में तीसरा नंबर.

आदित्य राज गुप्ता, जशपुर. अंक – 97.67 प्रतिशत. टॉप टेन में पांचवां नंबर.

योगेश सिंह, जशपुर. अंक – 97.50 प्रतिशत. टॉप टेन में छठवां नंबर.

वंशिका गुप्ता, सरगुजा. अंक – 97.50 प्रतिशत. टॉप टेन में छठवां नंबर.

खुशी पटेल, रायगढ़. अंक – 97.17 प्रतिशत. टॉप टेन में आठवां नंबर.

अर्जुन सिन्हा, जशपुर. अंक – 97.17 प्रतिशत. टॉप टेन में आठवां नंबर.

ऋषभ देवांगन, रायपुर. अंक – 97.00 प्रतिशत. टॉप टेन में नवां नंबर.

किसलय मिश्रा, कवर्धा. अंक – 96.83 प्रतिशत. टॉप टेन में दसवां नंबर.

टॉपर्स को हेलिकॉप्टर राइड का मौका

सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के दसवीं और बारहवीं में सफल सभी परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी है. साथ ही, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. उन्होंने कहा कि कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हेलिकॉप्टर राइड कराया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन बच्चों को आशा अनुरूप परिणाम प्राप्त नहीं हुआ है, उन्हें सीख लेते हुए आगे और मेहनत करना चाहिए. असफलता ही सफलता की सीढ़ी है, इसको ध्यान में रखते हुए वे निराश न हों और पुनः मेहनत से पढ़ाई करके सफलता प्राप्त करें.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की दसवीं की परीक्षा में राहुल यादव और बारहवीं की परीक्षा में विधि भोसले ने टॉप किया है. स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दसवीं और बारहवीं के मुख्य परीक्षा के रिजल्ट जारी किया. दसवीं की परीक्षा में 75.05 प्रतिशत और बारहवीं में 79.96 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close