Google search engine

ट्रायबल यूथ हॉस्टल के तीन युवाओं का सेलेक्शन ऑल इंडिया सर्विसेस में

A6BDC7F5098E8C0AF6E317CC7277B8DFरायपुर।ट्रायबल यूथ हास्टल नई दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छत्तीसगढ़ के तीन युवाओं को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में शानदार सफलता मिली है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और आदिम जाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग विकास मंत्री केदार कश्यप ने इन युवाओं को बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि ट्रायबल यूथ हास्टल का संचालन नई दिल्ली के द्वारका में छत्तीसगढ़ सरकार के आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है।

Join WhatsApp Group Join Now

                          इस हास्टल के भवन का निर्माण भी छत्तीसगढ़ सरकार ने करवाया है। ट्रायबल यूथ हास्टल के जिन युवाओं का चयन यूपीएससी परीक्षा 201़6 में अखिल भारतीय सेवाओं के लिए हुआ है, उनमें से डॉ. गगन गिरी गोस्वामी को 710वीं रैंक, लालदास को 746वीं रैंक और पीयूष कुमार लहरे को 977वीं रैंक मिली है। डॉ. गगन गिरी गोस्वामी का भारतीय राजस्व सेवा गु्रप ’क’ में, श्री लालदास का भारतीय सीमा शुल्क और केन्द्रीय उत्पाद शुल्क सेवा गु्रप ’क’ में और पीयूष कुमार लहरे का भारतीय रेल्वे यातायात सेवा गु्रप ’क’ में अंतिम रूप से चयन हो गया है।

close
Share to...