मुख्यमंत्री को कोरोना,ट्वीट कर दी जानकारी

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली।उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना संक्रमित हो गए है।इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर से दी है।मुख्यमंत्री।ने बताया कि मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूँ और मुझे कोई परेशानी नहीं है । डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है ।आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवाएं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इधर भारत में कोरोना वायरस का तांडव एक बार फिर शुरू हो चुका है. नए साल में कोरोना का ये रूप दिन-प्रतिदिन और भी खौफनाक होता जा रहा है. बीते 24 घंटों में, देशभर में कोरोनावायरस के कुल 46,951 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 212 लोगों की मौत हुई है. इस साल पहली बार कोरोना वायरस के इतने मामले देखे गए हैं. इसके साथ ही साल 2021 में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा भी पहली बार 200 के पार पहुंचा है. महामारी से जुड़े ये नए आंकड़े निश्चित रूप से काफी डरावने और चिंताजनक हैं. रविवार को आए नए मामलों और मौतों के बाद अब देशभर में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,16,46,081 हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1,59,967 हो गया है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close