ऑनलाइन गुरमत क्लास में छत्तीसगढ़ के साथ ही दुबई से भी जुड़ रहे बच्चे, श्री सुखमनी साहिब सर्कल की सराहनीय पहल

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर । गुरुद्वारा  श्री गुरु सिंह सभा दयालबंद के सहयोग से और श्री सुखमनी साहिब सर्कल द्वारा ऑनलाइन गुरमत क्लास का आयोजन किया जा रहा है ।कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण  सभी धार्मिक स्थल बंद होने की वजह से सिख समाज के बच्चों को गुरमत से जोड़ने का प्रयास श्री सुखमनी साहिब सर्कल की टीम पिछले वर्ष की तरह इस साल भी ऑनलाइन क्लासेस लगाकर कर रही है। जिसमें  बिलासपुर पंजाबी समाज से ही नहीं  अपितु आसपास के सभी क्षेत्र सरगांव,जिला मुंगेली, पंडरिया ,कवर्धा, रायपुर ,रायगढ़ , भाटापारा तखतपुर ,महाराष्ट्र ,गोंदिया,भोपाल, भुसावल, हैदराबाद ,पुणे, मुंबई, नैनपुर साथ ही विदेश दुबई  से भी बच्चे जुड़ गए हैं ।     

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस ऑनलाइन क्लासेस में 400 से अधिक बच्चे गुरमत से जुड़ हुए हैं  तथा तरह-तरह की गतिविधियां भी कर रहे हैं । इन क्लासेस का मुख्य उद्देश्य केवल बच्चों को गुरमत से जोड़ना तथा अपने समय का सदुपयोग करना है। गुरबाणी कंठ कराकर  गुरुओं के द्वारा दी गई शिक्षा से अवगत कराया जा रहा है।  यह क्लासेस व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए करवाई जा रही है जो दो भागों में प्रथम में 2 साल से लेकर 12 साल की उम्र तक के बच्चे भाग ले रहे हैं तथा दूसरे ग्रुप में 12साल से लेकर 50 साल तक के बच्चे बुजुर्ग अपनी हाजिरी लगा रहे हैं । इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु श्री सुखमनी साहिब सर्कल की अध्यक्षा दलजीत कौर सलूजा (रोमी) के साथ उनकी टीम – जिसमें हरमीत कौर गंभीर ,रविदर कौर छाबड़ा, मनप्रीत कौर मक्कड़  , प्रिंसी गंभीर  हेड ग्रंथी भाई मान सिंह   भाई मनप्रीत सिंह जी भी शामिल है ।

close